रोडवेज यूनियन ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।

अजमेर। प्राईवेट वाहनों को निर्धारित स्टेंड से संचालित करवाने के लिए पूर्व में रोडवेज यूनियन द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इन्हें पाबंद करने की मांग की गई थी। साथ ही यूआईटी ने लाखों रूपये खर्च कर नोसर घाटी में प्राईवेट बस स्टेंड बना दिया। बावजूद इसके निजी वाहन संचालक अपनी हठधर्मिता छोडने को तैयार नहीं। सभी प्राईवेट वाहन चालक सावित्री चौराहे से वाहनों को संचालित कर रोडवेज को आर्थिक नुकसान पहंचा रहे है। वहीं पुराने लोकसेवा आयोग और रोडवेज बस स्टेंड कार्यशाला के पिछे दिवार के पास से मिनी बसों का संचालन धड़ल्ले हो रहा है और रोडवेज को नुकसान उठाना पड रहा है। यहां से मेडता, नागोर, किषनगढ़, नसीराबाद के यात्रियांे की आवाजाही प्राईवेट बस संचालक प्रभावित कर रहे है। जबकि इन्हे जिला प्रशासन ने निर्धारित स्थान मुहैया करा रखा है। इस संबध में यूनियन ने रोडवेज के जोनल मेनेजर टीएन यादव को भी अवगत कराया लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ हांसिल नही हुआ।

error: Content is protected !!