शिक्षा राज्यमंत्री प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में

अजमेर। आज दिनांक 21.01.2013 सोमवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाजोता पंचायत समिति रूपनगढ जिला अजमेर में माननीया नसीम अखतर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार ने प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की।  इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ने ग्रामवासियों को 85 पटटों को वितरण किया एवं 21 वरिष्ठ नागरिकांे को एवं 1 विकलंाग को रोडवेज के रियायती कार्ड दिये, राजस्व विभाग द्वारा 59 नामान्तरण किए, 44 नक्ले जारी, 10 सहमति से बटवंारे, 3 इन्द्राज दुरस्तिकरण,42 पासबुक, 7 जाति प्रमाण पत्र, 120 मूल निवास प्रमाण पत्र, 223 जन्म एवं 7 मृत्यु के प्रमाण पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 वृदावस्था, 8 विकलांग, 1 विघवा, 1 इन्दिरा गंाधी विदवा योजना, 1 निःशक्तजन को पंेषन स्वीकृत की गई, व पशुपालन विभाग द्वारा पषुओं को 120 टीके लगाये गये। आयुर्वेद विभाग द्वारा 143 रोगियों को निःषुल्क दवाएं दी गई,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 176 रोगियों की निःषुल्क जांच एवंदवाएं दी गई, 17 टीकाकरण किए गये उर्जा विभाग द्वारा 10 मीटर ठीक एवं बदले गये। इसके साथ-साथ ग्राम जाजोता में मिनी सहकारिता बैंक हेतु 1500 वर्ग मीटर तक आवंटन बाबत् स्वीकृति प्रस्ताव कलक्टर अजमेर को भिजवाया गया। गाम खाजपुरा में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टंकी के निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया है।
इस मोैक पर श्री नन्दाराम ठाकन, उपप्रधान श्रवण लाल गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कानाराम जी , जीवनराम भाकर,नन्दाराम देवन्दा,फिरोज देषवाली, सरंपच नुवां रामकरण धायल, कन्हैयालाल शर्मा पूर्व सरंपच मूलचन्द रायका सरपंच जाजोता लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
एवं इसके साथ-साथ माननीय मंत्री महोदया ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारेली पंचायत समिति श्रीनगर जिला अजमेर में माननीया नसीम अखतर इंसाफ, षिक्षा राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार ने प्रषासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में षिरकत की
इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ग्रामवासियों को 33 पटटों को वितरण किया, 34 वरिष्ठ नागरिकांे को एवं 6 विकलांग को रोडवेज के रियायती पास वितरित किए गये, राजस्व विभाग द्वारा 20 नामान्तरण किए, 12 नक्ले जारी, 03 सहमति से बटवंारे, 84 जाति प्रमाण पत्र, 129 मूल निवास प्रमाण पत्र, 48 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 20 वृदावस्था, विंकलांग, विदवा, पेंषन स्वीकृत की गई एवं पालनहार में 4 जनों को लाभान्वित किया गया, पषुपालन विभाग द्वारा 80 पषुओं का टीकाकरण ,3 पषुओं का उपचार 8 पषुओं का बान्दीकरण, 62 पशुओं का डिवरिंग किया गया।
इस मौके पर प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी निषु अग्निहोत्री, तहसीलदार श्री मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी श्री अमित जैन, सरपंच झुमी देवी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष गुर्जर एवं अन्य पंचायत समिति सदस्य अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!