गडकरी पर आडवाणी का विरोध दरकिनार

कानाफूसी है कि नितिन गडकरी के दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के विरोध को दरकिनार कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस सिलसिले में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आडवाणी से बात भी की, मगर  वे नहीं माने। वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को अध्यक्ष बनाने पर अड़ गए। इस पर संघ ने अन्य सभी नेताओं की घेराबंदी करना शुरू कर दिया है, ताकि ऐनवक्त पर किसी प्रकार की गड़बड़ न हो। चर्चा ये भी है कि पार्टी से फिलवक्त तक निलंबित चल रहे सांसद राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी गडकरी के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में खड़े हो सकते हैं। अगर जूनियर जेठमलानी गडकरी के खिलाफ खड़े भी होते हैं तो भी चुनाव परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रहा सवाल खुद सुषमा स्वराज का तो वे भी संघ के रुख को देखते हुए गडकरी के सामने नतमस्तक होती नजर आ रही हैं। नितिन गडकरी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे और कोई अन्य उम्मीदवार न होने की वजह से परसों ही उन्हें दोबारा निर्वाचित भी घोषित किया जा सकता है।

error: Content is protected !!