ख्याति प्राप्त चारभुजा मेला 10 फरवरी को

सरवाड/ ग्राम स्यार में श्री चारभुजा मेला विकास समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मेला विकास समिति के अध्यक्ष समर्थसिंह राठौड़ व मेला संयोजक ठाकुर हरिसिंह राठौड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । प्राचीनधाम श्री चारभुजा •ागवान के वार्षिक उत्सव व मेला को लेकर बैठक में गाँव वालो से मेला खर्चे व •ोग, जोत आदि के पैसे एकत्रित करने के लिए हर समाज के लिए कमेटीया गठित कर पैसे एकत्रित करने के दिशा निर्देश दिये । मेला 10 फरवरी को आयोजित होगा जिसके मध्य नजर गाँव वालों ने मेले के लिए सारी तैयारियाँ जौरो पर चल रही है। मेले से पूर्व एक शाम चारभुजा के नाम से एक विशाल •ाजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक •ाजनों की प्रस्तुति दी जायेगी फिर सुबह चार•ाुजा मन्दिर प्रांगण से चारभुजा की •ाव्य शो•ाायात्रा निकाली जायेगी । महिलाओं द्वारा कलश यात्रा सहित मंगल गीत गाती हुई फतहगढ़ रोड़ मेला ग्राउण्ड में पहुंचेगी । इसके पश्चात मेलें के दौरान राजस्थान में ख्याति प्राप्त हास्य कलाकार पन्यासापट आदि कलाकारों द्वारा दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक विशाल राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी और दोपहर 3 बजे बाहर से आने वाले मेलार्थी को प्रसादी वितरण की जायेगी । बैठक में सरपंच घीसालाल धाकड़Þ, लादूराम माली, श्योराज जाट, •ाागचन्द सोनी, बहादुर सिंह राठौड़, मिट्ठूलाल साहु, गोपाल माली, जगदीश लक्षकार रामदेव धाकड़, महावीर विजय, सुखवीर सिंह राठौड़, सुखलाल जाट, जगदीश टांक, मूलचन्द टांक, किशनलाल प्रजापत, रामस्वरूप वैष्णव सहित आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।
-उज्जवल जैन

error: Content is protected !!