शिंदे के बयान के विरोध में भाजपा प्रदर्शन करेगी

अजमेर । केन्द्रीय गहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे द्वारा राष्ट्रªीय स्वयं सेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रªवादी व देशभक्त संगठनों को भगवा आंतकवादी तैयार करने वाले संगठन वाला ब्यान देने के विरोध में अखिल भारतीय स्तर पर जिला केन्द्रों पर दिनांक 24 जनवरी 2013 को होने वाले धरने एवं प्रदर्शन के अतंर्गत अजमेर में जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर गुरूवार 24 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे से 3 बजे तक भाजपा अजमेर द्वारा विशाल धरना दिया जायेगा । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि गृह मंत्री के इस ब्यान के विरोध में देश भर में भाजपा एवं अग्रिम संगठनों के सभी पदाधिकारी गुरूवार को उपवास रखेगे । धरने में भाजपा जिला कार्य समिति, मण्डल कार्यसमिति, अग्रिम संगठन, जनप्रतिनिधिगण सहित सभी सहयोगी एवं समर्थक मौजूद रहेगें । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय पर पहुचनें की अपील की है ।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह के भाजपा के राष्ट्रªीय अध्यक्ष बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हे बधाई प्रेषित की है । भाजपा रासासिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकरसिंह लखावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, अरविन्द यादव, धमेन्द्र गहलोत, सोमरन्त आर्य, कैलाश कच्छावा, यूवा मोर्चा के नीरज जैन,देवेन्द्रसिंह शेखावत  पूर्णाशंकर दशोरा, शिवशंकर हेड़ा धर्मेश जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सरोज जाटव, कंवल प्रकाश, तुलसी सोनी, आनन्दसिंह राजावत, रमेश सोनी, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल सहित भाजपा नेताओं हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि श्री राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति के राष्टीय अध्यक्ष बनने से पार्टी में नये उत्साह का संचार हुआ तथा उनके नेतृत्व में पार्टी में नये उत्साह का संचार हुआ तथा उनके नेतृत्व में पार्टी पूरी एक जुटता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगी तथा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में  भा.ज.पा. भारी बहुमत के साथ विजयी होकर आयेगी ।
-अरविन्द यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
9414252930
error: Content is protected !!