तकनीकी शिक्षा मंत्री सैनी झंडारोहण करेंगे

अजमेर। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य के कारागार, जन अभियोग निराकरण, तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा व देवस्थान विभाग के मंत्री श्री रामकिशोर सैनी झंडारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
मार्च पास्ट में विभिन्न सुरक्षा बल की टुकडिय़ां, एनसीसी केडेट्स, स्काउट्स व गाइड्स,बैण्ड भाग लेंगे। राज्यपाल का संदेश सुनाया जाएगा।
समारोह में मुख्य अतिथि जिले के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेंगे और जिले की 37 प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम तथा पर्यटन विभाग की ओर से 70 कलाकारों का दल बाड़मेर की लम्बी लाल अंगरखी तथा केसरिया साफे जिसमें तुर्रा की लंगी लगी होगी पहनकर गैर नृत्य करेंगे। टोंक जिले की निवाई के कलाकारों का दल प्रमुख वाद्य यंत्र अलगोजा का प्रदर्शन करेंगे। बीकानेर के बड़ी-बड़ी मूछों वाले दस रोबीले व्यक्ति भी परेड की शोभा बढ़ायेंगे । राजस्थानी लोक सांस्कृतिक नृत्य एवं झांकियों का प्रदर्शन होगा। श्री सैनी आज रात्रि 8 बजे तक अजमेर पहुंचेंगे।

37 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी
अजमेर। गणतंत्र दिवस समारोह में कारागार एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री श्री रामकिशोर सैनी जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल की रश्मित कौर, नंदिनी सिन्हा, एश्वर्या बधोतिया, मयूर स्कूल की दिव्यज्योति तथा सोफिया स्कूल की कनिका शर्मा के अलावा प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती हेमलता, व्याख्याता श्रीमती रश्मि शर्मा, रूचि मेहता, श्रीमती रितु चौहान, श्रीमती स्नेहलता पारीक, श्रीमती सुनीता पाराशर व श्रीमती अभिलाषा पारीक एवं सर्वश्री रमेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, शक्ति प्रताप गुर्जर, राकेश गौड़, मुकेश पाराशर,सुधीर शर्मा, सलीमुद्दीन, सीताराम जोशी, जितेन्द्र सिंह, जिला युवा समन्वयक धरमपाल सिंह चौधरी, जॉय डेनियल लॉ, किशन गोपाल सोमानी, औंकारेश्वर, कमलेन्द्र सिंह, मगनी राम, तहसीलदार हरिताभ आदित्य, अजमेरी खान, जय गोयल, गोपाल सेवदा, कलाविद् श्री राम जायसवाल, जे.पी. सोनी, गोपाल बंजारा, कैलाश नाथ दाधीच तथा युवा मंडल बूबानी को सम्मानित करेंगे।
राजस्व मंडल में ध्वजारोहण
राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री उमराव सालोदिया कल 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे राजस्व मण्डल कार्यालय पर ध्वाजारोहण करेंगे।

error: Content is protected !!