ईश्वर मनोहर मंगल उत्सव में शोभायात्रा निकाली

अजमेर। स्वामी ईश्वर मनोहर मंगल महोत्सव के 3 दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संत कंवरराम धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किये हुए थे, साथ ही देशभर से आये संत, महात्मा और महापुरुष बग्गियों में विराजित थे। बैंड-बाजों के साथ संत कंवरराम धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा पड़ाव, नानक का बेड़ा, त्रिलोक नगर, आशागंज, चांद बावड़ी, संत कंवरराम स्कूल होते हुए अजयनगर स्थित  ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम पहुंची। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शाम 4 बजे दाहरसेन स्मारक पर श्रीचन्द्र भगवान की मूर्ति के सामने अखंड धूणी प्रज्ज्वलित की गई। तीन दिवसीय आयोजन में 27 जनवरी को बाबा मनोहरदास की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा और समाधि स्थापना, सत्संग प्रवचन के साथ उत्सव की पूर्णआहुती होगी।
error: Content is protected !!