अजमेर। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री उमराव सलोदिया ने आज यहां मंडल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में झण्डारोहण किया व सलामी ली । समारोह में सदस्य श्री प्रमिल कुमार माथुर के पिता की स्मृति में प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा मण्डल उपनिबंधक (प्रशासन) श्री हेमन्त स्वरूप माथुर ने की। इस क्रम में कार्यालयाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार माथुर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य गण, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।