चालान बनाने पर जायरीन का ट्रेफिक दीवान पर हमला

अजमेर। गांधी भवन के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी कार का चालान बना देने से नाराज दिल्ली से अजमेर आये कुछ जायरीन ने ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के दीवान पर हमला बोल दिया। दीवान की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तीन महिलाओं सहित दो युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह गंाधी भवन चौराहे पर पुलिस गुमटी के पास दिल्ली नंबर की कार खड़ी देख दीवान धन्नासिंह ने कार को नो पार्किंग जोन से हटाने को कहा। इसी बीच कार में बैठी एक युवती ने दीवान को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज दीवान ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने का चालान बना दिया। दिल्ली में अपने आपको वकील बता रही युवती ने चालान बनाये जाने से नाराज होकर पहले उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और फिर उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। अपने आपको चालक बता रहे युवक ने भी पुलिस कार्यालय में पुलिस पर प्रताडि़त करने और बेरहमी से पीटने के आरोप लगाये। कोतवाली थाना पुलिस ने तुगलकाबाद, गोविंदपुरी, दिल्ली निवासी जावेद मोहम्मद, आरिफ निशा, शबनम और आशी को दीवान पर हमला करने और शंातिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
error: Content is protected !!