निगम ने किए छह अवैध निर्माणाधीन मकान व मंदिर जमींदोज

अजमेर। भगवानगंज की फरीदाबाद कॉलोनी में खाली पड़ी हजारों गज जमीन और पहाड़ी पर नगर निगम की उदासीनता से हुए अतिक्रमण को मगंलवार को कार्यवाहक मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी एवं कमीश्नर बजरंग सिंह चौहान और अतिक्रमणरोधी दस्ते के प्रभारी सत्यनारायण बोहरा और प्रहलाद भार्गव ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर 6 निमार्णाधीन मकान और मंदिर को जमींदोज कर दिया। दस्ते ने सफाई कर्मचारी सिकंदर के निर्माणाधीन आलीशान मकान को जेसीबी ने मिनटों में जमीन दिखा दी। सिकंदर ने बताया कि पार्षद जियादेवी गुर्जर के बेटे राजू गुर्जर और पार्षद सुनील कैन के आश्वासन के बाद उसने 10 लाख रुपये लगाकर मकान निर्माण शुरू करवा दिया। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान मिले नियमन के आश्वासन के बाद उसने अपने परिवार को बसाने के लिए निर्माण कराया लेकिन उसे क्या पता था कि प्रशासन के आश्वासन सिर्फ  आश्वासन होते हैं, गरीब का कोई नहीं होता।
जिस वक्त अतिक्रमण ध्वस्त किये जा रहे थे पार्षद श्रवण टोनी मौके पर पहुंच गये और साथियों को बुलाने के लिए फोन करने लगे लेकिन कमीश्नर ने उनकी एक न सुनी। टोनी ने बताया कि एक तरफ  तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीबो को आश्यिाने बनाकर देने की योजना चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी के ही मेयर गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं।
error: Content is protected !!