
उज्जवल जैन \ सरवाड़ । नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के शहर में अव्यवस्थाये दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है । शहर में यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम नही होने से शहर वासियों को आवगमन में भारी परेशानी का सामना करने पड़ता है । लिंक रोड,चमन चौराहा,सदर बाज़ार सहित अनेक क्षेत्रो में वाहन चालक अपने वाहन बेतरतीब खड़े करके चले जाते है , जिससे बस चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवम बस चालक बसों को बस स्टैंड न लाकर सीधे चमन चौराहा से ले जाते है जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।वहीं राजकीय विद्यालय मार्ग पर भी सड़क क्षतिग्रस्त होने से विद्यार्थियों को आवगमन में कठिनाई आती है ,इस समस्या से विद्यार्थियों ने नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया परन्तु कोई हल नही निकला ।शहर में कई सड़के क्षतिग्रस्त हो रखी है परन्तु नगरपालिका प्रशासन बेहाल होकर चैन की नींद सो गया है । कई वार्डों में पानी की निकासी नही होने से क्षेत्रवासियों में रोष है वही कई क्षेत्रों में नालियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गयी है । शहरवासी इससे सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियो के पास समस्या समाधान के लिए जा चुके है परन्तु समस्याओ की संख्या घटने की बजाय बढती ही जा रही है । शहरवासी इसी पल का इंतजार कर रहे है की कबव नगरपालिका प्रशासन अपनी लम्बी नींद से जागेगा एवम शहरवासी चुनावों का भी इंतजार कर रहे है ताकि उन्हें खुनस निकालने का मौका मिले ।