किसान देश की शान और ताकत हैं – सचिन पायलट

अजमेर । केंद्रीय कंपनी मामलात मंत्राी सचिन पायलट ने कहा कि किसान देश की शान और ताकत हैं। वर्तमान सरकार उनकी खुशहाली के लिए कई दशकों से कहीं अधिक प्रयासरत है। गांव गरीब काश्तकार के लिए सरकार के खजाने में पैसे की कमी नहीं है। अब जरूरत इस बात की है कि किसान अपनी ताकत पहचानें, सरकार का सहयोग कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें और खुशहाल हों। इसके लिए उन्हें स्वयं ही जागरूक होकर सामुहिक चेतना उत्पन्न करनी होगी। केंद्रीय कंपनी मामलात मंत्राी श्री पायलट आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोयणा के ग्राम रामपुरा में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवयुवकों और काश्तकारों को सरकार का सहयोग कर हाथ मजबूत करने का आव्हान करते हुए जनप्रतिनिधियों से आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने, अजमेर जिले की पहचान आदर्श विकास के रूप में स्थापित करने और इसके लिए सामुहिक चेतना उत्पन्न करने की बात कही। उन्होंने विशाल किसान सम्मेलन में हजारोें की तादाद में उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरूषों को रंग-बिरंगे साफे और चुनरी ओढ़े महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को बल देने वाला बताया। पायलट ने कहा कि सरकार ने गांव, गरीब और किसान को राहत पहुंचाने के लिए काफी किया है लेकिन अभी आप लोगों की खुशी के लिए करना और बाकी है। उन्होंने कहा कि देश में अजमेर जिला विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से आदर्श जिला रहा है। उन्हें विगत तीन वर्षों में ग्रामीणों से मिलने में अपार खुशी का अनुभव हुआ और विकास के प्रति एकजुटता देखने में आई है। उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है वह करती है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब को दूर करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता बताई। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार के प्रयासों से गरीब काश्तकार को नया व्यक्तित्व मिला है। उन्होंने युवाओं से सरकार का सहयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने सरकार की सेवा मिशन टीम भावना की तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा में 2 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए गए हैं। सरकार ने प्रत्येक ग्राम में आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काफी संख्या में विकास कार्य कराएं और मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि केंद्रीय कंपनी मामलात मंत्राी द्वारा किये गये प्रयासों से अजमेर जिला विकास कार्यों के क्रियान्वयन में भी पायलट बन गया है। उन्होंने मगरा क्षेत्रा के व्यक्तियों को रोजगार संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया। उन्होंने श्री सचिन पायलट के अजमेर के सांसद होने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है की इस जिले को राष्ट्रीय नेतृत्व प्रतिभा सम्पन्न युवा जनप्रतिनिधि मिला है। संसदीय सचिव एवं मसूदा के विधायक श्री ब्रह्मदेव कुमावत ने सभी अतिथियों का उनके विधानसभा क्षेत्रा में स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने गांवों की छोटी से छोटी समस्या का समाधान किया है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्राप्त उपलब्धियां इसका प्रमाण हैं। समारोह को किशनगढ़ के विधायक श्री नाथूराम सिनोदिया, नसीराबाद के विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया और कहा कि अजमेर जिले में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर गरीबों के काम हुए हैं और विकास को गति मिली है। जिला परिषद सदस्य कुंदन सिंह रावत व ज्ञान सिंह तथा विवेक सिंह रावत ने भी विचार रखे। ईटीवी के श्री रमेश शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ग्राम पंचायत मोयणा की सरपंच श्रीमती मंजू सैन ने सभी का स्वागत किया और रामपुरा में पशु चिकित्सालय खोलने और एक तालाब की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। संचालन बृजराज सिंह ने किया।

error: Content is protected !!