शिक्षा राज्य मंत्री ने अरड़का में शिविर का अवलोकन किया

अजमेर । गुरूवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरडका पंचायत समिति श्रीनगर जिला अजमेर में माननीया नसीम अखतर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार ने प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ने ग्रामवासियों को 66,आंगनबाडी 2, राजकीय माध्यमिक विद्यालय को 1, पटटों को वितरण किया, राजस्व विभाग द्वारा 79.57 हेक्टर, 110 बीधा भूमि सवायचक से आबादी भूमि में ली गई, 21 खातेदारी, 50 नामान्तरण किए, 28 नक्ले जारी, 58 इन्द्राज दुरस्तिरण, 50 जाति प्रमाण पत्र, 70 मूल निवास प्रमाण पत्र, 12 जन्म एवं 15 मृत्यु के प्रमाण पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 35 पेंशने स्वीकृत की गई, 3 पालनहार योजना के तहत लाभान्वित किया व पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को 120 टीके लगाये गये, 9 पशुओं का उपचार, 342 पशुओं को दवा पिलाई गई, आयुर्वेद विभाग द्वारा 33 रोगियों को निःशुल्क दवाएं दी गई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 रोगियों की जांच एवं दवाएं दी गई, 26 टीकाकरण किए गये, 9 विकलांग प्रमाण पत्र ,18 वरिष्ठ नागरिकों को एवं 2 विकलांगों को रोडवेज के रियायती पास वितरित किए गये, जन स्वास्थ्य एवं अभियांन्त्रिकी विभाग द्वारा 01 हेण्डपम्प मरम्मत की गई, 02 पेयजल समस्या का निस्तारण एवं पंचायत समिति द्वारा जनउपयोगी 2 कब्रिस्तान एवं 1 उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दी गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा 35 कि0मी0 सडक का निरिक्षण किया गया,।
इस मौके पर ए0सी0एम अनीता चौधरी, तहसीलदार श्री मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी श्री अमित जैन, सरंपच श्री रईसा खातुन, श्री शमशाद अली पठान एवं अनेक अधिकारी, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!