कांग्रेसी पार्षद मुस्तफा ने बनाया निगम को निशाना

अजमेर। सत्तारूढ़ कांग्रेस के निगम में पार्षद सैयद गुलाम मुस्तफा चिश्ती ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर राज्य सरकार का ध्यान अजमेर नगर निगम की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। मुस्तफा ने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम की साधारण सभा, जिसे जीसी कहा जाता है, बिना बजट के अभी तक एक भी बैठक आहूत नहीं की गई। पिछले 3 साल में नागरिकों के कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे खांचा भूमि, अमानत राशि रिफण्ड, नक्शे पास कराना, दुकानों की लीज अवधि आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दे साधारण सभा की बाट जोहते रहे। हालांकि प्रशासन शहरों के संग अभियान में कुछ प्रकरण निपटाये गये। बिना साधारण सभा के जनता द्वारा चुने गये पार्षदों का भी कोई औचित्य नहीं, क्योंकि करोडों के सफाई ठेके बिना साधारण सभा के ही पास हो जातें हैं। अफसर बजट बना देते हैं और पार्षदों के सुझाव तक नहीं लिये जाते, जिससे अधिकारी अपनी निति और सुविधा के अनुसार बनाये गये बजट को पारित कराने में सफल हो जाते हैं। मुस्तफा ने मांग की कि हर दो महिने में नियमानुसार एक साधारण सभा की बैठक होना अनिवार्य है।
error: Content is protected !!