निगम की बैठक फायसागर उद्यान में कराने का विरोध

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के अध्यक्ष रासासिंह रावत के निर्देशानुसार भाजपा पार्षदों ने गुरुवार को निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव से मिल कर नगर निगम की साधारण सभा फॉयसागर उद्यान में कराये जाने का विरोध दर्ज कराया और मांग की कि साधारण सभा में शहर विकास और बजट के मुद्दों पर अहम फेसले लेने हैं, न कि पिकनिक मनानी है, ऐसे में महापौर को गंभीरता दिखाते हुए निगम परिसर में ही साधारण सभा आयोजित करनी चाहिए। पार्षद जे के शर्मा ने बताया कि 6 फरवरी को साधारण सभा फॉयसागर उद्यान में किये जाने का प्रस्ताव महापौर ने जारी किया है। साधारण सभा में बजट सत्र के अलावा अन्य 5 प्रस्तावों पर भी चर्चा की जानी है। अजमेर नगर निगम की विडंबना ये है कि पिछले 3 सालों में सिर्फ 1 बजट बैठक ही हुई है, जबकि 3 सालों में 20 साधारण सभा हो जानी चाहिए। निगम प्रशासन की सोची समझी चाल के तहत पार्षदों को शहर हित के मुद्दों से भटकाये जाने का प्रयास है। पार्षद जे के शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि 6 फरवरी को फॉयसागर उद्यान में साधारण सभा आयोजित की गई तो वे नगर निगम में धरने पर बैठ जायेंगे।
error: Content is protected !!