डेयरी में ठेके के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर। अजमेर डेयरी में ठेका प्रथा पर काम करने वाले कर्मचारियों ने वेतन के भुगतान को लेकर डेयरी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि डेयरी प्रशासन ने जानबूझ कर उनका वेतन रोक रखा है। कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर उनके घर खर्च पर असर पडऩे का हवाला देते हुए मांग की है कि जल्द ही उनका वेतन उन्हें दे दिया जाये अन्यथा कर्मचारी उग्र आन्दोलन करेंगे। आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों ने एनएसयूआई कि पूर्व जिलाध्यक्ष वाजिद खान के नेतृत्व में डेयरी के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उधर मामले मे जब डेयरी प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो डेयरी प्रशासन ने बात करने से मना कर दिया।
error: Content is protected !!