वसुंधरा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाने से अजमेर में खुशी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी द्वारा राज्य की यशस्वी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजेजी को भा.ज.पा. का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर तथा वरिष्ठ नेता श्री गुलाबचन्द कटारिया को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौपने के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंह का आभार प्रकट करते हुए श्रीमती वसुन्धराराजे तथा श्री गुलाबचन्द कटारिया को शुभकामना दी है।
भा.ज.पा. प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, पूर्वमंत्री श्री किशन सोनगरा विधायक वासुदेव देववानी, श्रीमती अनिता भदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छवा, सोमरत्न आर्य, उपमाहापौर अजितसिंह राठौड़, जयकिशन पारवानी, तुलसी सोनी, नीरज जैन, पूर्णशंकर दशौरा, धर्मेश जैन, शिवशंकर हेड़ा, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कंवलप्रकाश किशनानी, बी.पी. सारस्वत, गोपाल बजारा, देवेन्द्रसिंह शेखावत, प्रकाश मीणा, गोपालसिंह चौहान, डॉ. कमला गोखरु, सरोज जाटव, जयन्ती तिवारी, राजेन्द्रसिंह राठौड़, इब्राहिम फकर, मोहम्मद सलीम व सुरेन्द्र गोयल सहित कार्यकर्ताओं ने श्रीमती वसुन्धराराजे को बधाई देते हुए कहा है कि उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में स्थापित विकास के कामों तथा करिश्माई नेतत्व क्षमता ने राज्य में जन-जन के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है तथा उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने से संगठन के काम को और गति मिलने के साथ-साथ वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव में भा.ज.पा. एकजुटता के साथ भारी विजय प्राप्त कर राज्य में सरकार बनायेंगी।
श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए आज पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में स्थानीय गाँधी भवन पर आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि वसुन्धराजी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सम्पूर्ण देशभर में तथा राज्य की जनता में भारी उत्साह का संचार हुआ है तथा आने वाले चुनाव में वसुन्धरा जी के नेतृत्व में भा.ज.पा. भारी मतों से विजय प्राप्त कर राज्य की कांग्रेस सरकार से त्रस्त जनता को राहत प्रदान करेंगी तथा राजस्थान विकास की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर अरविन्द यादव, पूर्णशंकर दशौरा, धर्मेश जैन, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, सुभाष खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल, कमलप्रकाश किशनानी, जितेन्द्र मितल, देवेन्द्र शेखावत, रणवीरसिंह खुराणा, वीरेन्द्र वालिया, रंजन शर्मा, अमित यादव, राजवीरसिंह कुमावत, दीपक सिंह राठौड़, अश्विनीसिंह, अभिनव दबे, गगन आतरे, सुशील साहू, हेमेन्द्र जैन, सोहन साहू, वरणदीपसिंह, विकास शर्मा, महेश लखन, भगवान लालवाणी, रविन्द्र जसौरिया, नरेन्द्र शेखावत, रमेश शर्मा, रामकिशन प्रजापति, संजीव नागर, राजेश तबोली, रमेश मेघवाल, मजर हुसैन अबासी, मोहमद इकबालखान, इशाक गोसी, अकबर गोसी, सुरजभान यादव, अमित वालिया, प्रहलादसिंह देवड़ा, जय लालवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-अरविन्द यादव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता

error: Content is protected !!