रेलवे इंजीनियरों की जोनल कान्फ्रेंस संपन्न

अजमेर। नॉर्थ वैस्टर्न रेल्वे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा रेल्वे के कारखानों और मण्डल में कार्यरत इंजीनियरों की जोनल कांफ्रेंस रविवार को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुई। इमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर मंडल सहित रेल कारखानों से आये 700 इंजीनियर और यूनियन पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें छठे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, जेई और एसएसई का ग्रेड वेतन 48 सौ और 54 सौ दिये जाने, काम के घंटे सीमित करने, ग्रुप सी और बी में अपग्रेडेशन जल्द करने, नई पेंशन नीति समाप्त करने, 3 लाख की आय तक को करमुक्त करने, रेलवे कॉलोनियों और आवासियों की दशा सुधारने सहित अनेक मांगों पर चर्चा की गई। महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि सभी इंजीनियरों की समस्यों का प्रस्ताव बना कर एआईआरएफ  के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर गुप्ता थे, वहीं यूनियन के जे आर भोसले, आर सी शर्मा, अरुण गुप्ता, मोहन चेलानी, भूपेन्द्र भटनागर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
error: Content is protected !!