शकील अहमद अपना बयान वापस लें, भाजपा ने कहा

अजमेर। शहर जिला भारतीय जनता पार्टी, अजमेर ने पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद द्वारा दिये गये बयान की तीव्र भत्र्सना करते हुए उनसे तत्काल अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगने की मांग की है। शकील अहमद के स्तरहीन बयान कि आडवाणी पाकिस्तानी नागरिक थे तथा वह भारत में केवल सत्ता का सुख प्राप्त करने के लिये आये हैं, से करोड़ों देशवासियो व पुरुषार्थियों को गहरा आघात पहुंचा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, जिलाध्यक्ष रासा सिंह रावत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा नेता पूर्णाशंकर दशौरा, शिवशंकर हेडा, धर्मेश जैन, अरविन्द यादव, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सरोज जाटव, बी पी सारस्वत, कंवलप्रकाश किशनानी, नीरज जैन, सम्पत साखला, देवेन्द्र सिंह शेखावत ने जारी बयान में कहा है कि श्री आडवाणी के प्रति देशभर में श्रद्धा व आदर का भाव है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में देश की सेवा में समर्पित कर दिया। भाजपा नेताओं ने शकील को चुनौती दी है कि उनमें वास्तविक समझ व साहस है तो वह इस प्रकार का बयान सोनिया गांधी के सन्दर्भ में देकर बतायें। भाजपा नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में जिस प्रकार से जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से देश सर्वाधिक त्रस्त है तथा कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है, ऐसे में इन गम्भीर विषयों से आमजन का ध्यान हटाने के लिये तथा वोटों की राजनीति के लिये तथा सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस के नेता इस प्रकार का अनर्गल बयान दे रहे हैं।
अरविन्द यादव, प्रवक्ता

error: Content is protected !!