नसीम ने शिविर में किया पट्टों का वितरण

अजमेर। नसीम अख्तर इंसाफ, ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चाचियावास पंचायत समिति श्रीनगर ने प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ग्राम पंचायत के शिविर के दौरान 122 पट्टो का वितरण, 2 निःशुल्क भूखण्ड का आवंटन किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 05 आपसी सहमति से बंटवारे, 118 नामान्तरण किए, 52 नक्ले जारी, 113 जाति प्रमाण पत्र, 95 मूल निवास प्रमाण पत्र, 333 जन्म-मृत्यु के प्रमाण पत्र, 96 इन्द्राज दुरस्तिकरण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 27 पेंशने स्वीकृत की गई, 11 पालनहार योजना के तहत लाभान्वित किया,,2 आस्था कार्ड, 4 निशक्त जन प्रमाणिकरण 4 कृत्रिम अंग वितरण एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को 60 टीके लगाये गये, 05 पशुओं का उपचार, 72 डिवरमिंग, 4 बान्दीकरण आयुर्वेद विभाग द्वारा 36 रोगियों को निःशुल्क दवाएं दी गई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 88 रोगियों की जांच एवं दवाएं दी गई, 28 टीकाकरण किए गये ऊर्जा विभाग द्वारा 16 मीटर की समस्याआंे का, 4 अन्य शिकायतों का निस्तारण किया गया, 28 वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज के रियायती पास वितरित किए गये, जन स्वास्थ्य एवं अभियांन्त्रिकी विभाग द्वारा 01 हैण्डपम्प मरम्मत की गई, 2 पेयजल समस्या का निस्तारण किया गया एवं पंचायत समिति द्वारा अपना खेत अपना काम नरेगा योजनान्तर्गत 5,,कृषक सहयागिता की संख्या 36, पाइपलाईन पत्रावली 2, फव्वारा यंत्र 2, कृषि यंत्र 1, अनके कार्य कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया। इस मौके पर प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी निशु अग्निहोत्री, तहसीलदार श्री मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी श्री अमित जैन, सरंपच दांता श्रीमति लक्ष्मी गुर्जर, श्री पूसा राम, जिला परिषद सदस्य श्री मांगीलाल बालेाटिया, श्री सौरभ बजाड, श्री अशोक मेधववाल, श्री गुलजार भाई एवं अनेक अधिकारी, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद इसके साथ-साथ माननीया नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थल पंचायत समिति किशनगढ ने प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ग्राम पंचायत के शिविर के दौरान 201 पट्टो का वितरण किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 12 आपसी सहमति से बंटवारे, 443 नामान्तरण किए, 62 नक्ले जारी, 17 जाति प्रमाण पत्र, 10 मूल निवास प्रमाण पत्र, 504 जन्म, 5 मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी किए गये 352 इन्द्राज दुरस्तिकरण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 23 पेंशने स्वीकृत की गई, 13 निशक्त जन प्रमाणिकरण एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को 120 टीके लगाये गये, 17 पशुओं का उपचार, 47 डिवरमिंग, आयुर्वेद विभाग द्वारा 116 रोगियों को निःशुल्क दवाएं दी गई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 137 रोगियों को दवाएं दी गई, 13 निःशक्तजनों का चिन्हिकरण, 08 टीकाकरण किए गये ऊर्जा विभाग द्वारा 01 मीटर की समस्याआंे का, 02 निःशक्जनों को रोडवेज के रियायती पास वितरित किए गये एवं अन्य कार्य कर ग्रामवसियों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर प्रधान श्री कानाराम थाकण, उप प्रधान श्री श्रवण लाल गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सरंपच थल श्री नन्दाराम, श्री जीवनराम भाकर, फिरोज देशवाली एवं अनेक अधिकारी, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत थल में शिविर का निरीक्षण किया
शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने आज किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थल में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सुना।

error: Content is protected !!