ओला प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री चौहान ने दौरा किया

छतरपुर/प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  6 फरवरी को जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत बरेठी में विगत दिनों बारिश के दौरान ओले गिरने से फसलों को हुयी क्षति का निरीक्षण करेंगे। श्री चौहान सायं 4.45 बजे ग्राम बरेठी पहुंचकर फसलों का जायजा लेंगे। इस दौरान सीएम श्री चौहान के साथ जिले के प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटीक भी मौजूद रहेंगे। सीएम एवं प्रभारी मंत्री किसानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से फसलों को हुये नुकसान के संबंध में चर्चा करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री चौहान सायं 5.30 बजे बरेठी से प्रस्थान कर 5.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट आयेंगे। आप यहां से 6 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष आयेंगे

छतरपुर/म0प्र0 तीर्थ एवं मेला विकास प्राधिकरण के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष श्री मेघराज जैन 11 फरवरी को प्रातः 7 बजे सागर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे छतरपुर आयेंगे। अपरान्ह 1.30 बजे अध्यक्ष जैन कार द्वारा चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। आप पुनः 15 फरवरी को इलाहाबाद से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे छतरपुर आयेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 16 फरवरी को प्रातः 7 बजे श्री जैन छतरपुर से सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन पुरष्कृत होंगे

छतरपुर/राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरष्कार प्रदान किये जाते हैं। ये पुरष्कार उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों, जो कि उपभोक्ताओं के हित संरक्षण के आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े हैं, को प्रदान किये जाते हैं। साथ ही ग्रामीण अंचलों, आदिवासियों तथा पिछड़े क्षेत्र में कार्यरत उपभोक्ता संगठनों को प्राथमिकता दी जाती है। पुरष्कार के तहत राज्य स्तर पर प्रथम पुरष्कार के रूप में 30 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरष्कार के रूप में 20 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरष्कार के रूप में 10 हजार रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरष्कार के रूप में क्रमशः 6 हजार, 4 हजार एवं 2 हजार रूपये की नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। पुरष्कार हेतु जिले के उपभोक्ता संगठन 15 फरवरी 2013 तक अपने आवेदन कलेक्टर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिला कलेक्टर निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अपनी अनुशंसा सहित 20 फरवरी तक राज्य पुरष्कार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, भोपाल तथा संभागीय पुरष्कार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन को संभागीय आयुक्त कार्यालय भेजेंगे।

हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा एवं जुर्माना

छतरपुर। न्यायालय सत्र न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन ने आरोपी भगवत पटेल को दयाराम की हत्या का दोषी पाते हुए धारा 302 आईपीसी के तहत उम्रकैद के साथ 5 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि आरोपी भगवत उर्फ भागवत पटेल पुत्र धनुआ पटेल निवासी ग्राम बसारी का गांव के ही दयाराम से अवैध संबंधों के चलते काफी समय से विवाद चल रहा था। दिनांक 14 मई 2011 को सुबह 7 बजे जब दयाराम अपने मकान के पीछे मुंह धो रहा था तभी अचानक पीछे से आकर आरोपी भगवत पटेल ने कुल्हाड़ी से दयाराम के ऊपर हमला कर दिया जिससे दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में दयाराम को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में बमीठा थाना पुलिस ने आरोपी भगवत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बमीठा थाना के तत्ताकलीन थाना प्रभारी डी.एन. राज ने विवेचना कर मामले को अदालत में सौंपा। अभियोजन पक्ष आरोपी भगवत के खिलाफ दयाराम की हत्या का आरोप सिद्ध करने में पूर्णत: सफल रहा जिस पर न्यायालय सत्र न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन ने आरोपी भगवत पटेल को दयाराम की हत्या का दोषी पाते हुए धारा 302 आईपीसी के तहत उम्रकैद के साथ 5 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी लोक अभियोजक राकेश शुक्ला द्वारा की गयी।

गाली गलौज करने वाला आरोपी गिरफतार

छतरपुर। पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर के टेलीफोन नंबर 100 पर मो0 नं0 9685176189 के उपयोगकर्ता द्वारा शाम 04.30 बजे से लगातार बार-बार टेलीफोन लगाकर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधित किया, जिस संबंध मे पुलिस कंट्रोल रूम मे ड्युटीरत म0आर0 – 625 भगवती यादव द्वारा दिनांक 05.02.2013 को थाना पर एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र मो0 नं0 9685176189 के उपयोगकर्ता के विरूद्ध पेश किया गया । जिस पर थाना सिविल लाईन छतरपुर मे अप0क्र0 45/13 धारा 294,506,507 ता0हि0 का कायम कर प्रकरण की विवेचना की गयी। विवेचना दौरान उक्त मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन, नाम व पता संबन्धित जानकारी प्राप्त की गयी जो उक्त मोबाइल ग्राम विक्रमपुर के भरत सिंह पिता श्री रामपाल सिंह धंधेरे का पाया गया। जिसके कब्जे से उक्त मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ऐसे समस्त शरारती तत्वो पर कडी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

मुन्नाराजा करेंगे ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
छतरपुर। म.प्र. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला मुन्नाराजा गुरूवार को जिले की छतरपुर, राजनगर और बिजावर विधान सभा क्षेत्र के ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की समस्याएं सुनेंगे। पूर्व विधायक श्री बुंदेला भ्रमण के दौरान ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भी आंकलन करेंगे। पूर्व विधायक श्री बुंदेला सोमवार, मंगलवार की दरम्यानी रात ओलावृष्टि से छतरपुर, राजनगर और बिजावर विधान सभा में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए गुरूवार को तीनों विधान सभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। श्री बुंदेला अपने दौरे की शुरू आत गुरूवार की सुबह 10 बजे राजनगर विधान सभा के ग्राम टिकुरी से करेंगे। यहां से पीरा, सद्दूपुरा, इमलाहा, किशोरगंज, मझगुवां, घूरा, पहाड़ी हीरा जू, देवगांव, बेडऱी, जटापहाड़ी, मनपसार, नदलालपुरा, कुटिया, दिदौनियां, पारवा, बरेठी, सांदनी, बांदनी,रामपुर, सिलावट, बछरौनियां, बसाटा का भ्रमण करते हुए छतरपुर विधान सभा और बिजावर विधान सभा के ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. मुराद अली, बहादुर सिंह चंदेल, जगदीश पटेल, हाजी शहजाद अली, महासचिव लखन दुबे, जमाल मोहम्मद, संगठन सचिव डा. महेश सैनी, पंकज गुप्ता, महूम सिंह, अरविन्द यादव, राजनगर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप पटेल, जनपद पंचायत राजनगर के अध्यक्ष सिद्धार्थशंकर बुंदेला, उपाध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष आशारानी यादव, पूर्व जपं अध्यक्ष बहादुर सिंह बुुंदेला, प्रजेश खरे, अवध त्रिवेदी, बाबू तिवारी, राजनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, बसारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विशाल शर्मा सहित सरपंच, सचिव, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जो गांव गांव जाकर ओला प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के नुकसान का आंकलन कर सूची तैयार कर प्रशासन को सौंपेंगे। ताकि किसानों को शीघ्र ही मुआबजा राशि का वितरण करवाया जा सके।

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!