भाविप अजमेर शाखा सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिये सम्मानित

DSC_0100 DSC_0163 DSC_0199 DSC_0297अजमेर। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रान्त का प्रान्तीय अधिवेशन आज होटल आराम अजमेर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे ध्वजा रोहण, मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ ही इस अधिवेशन का शुभारम्भ हुआ। परिषद सदस्य सुरेन्द्र विजयवर्गीय द्वारा वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् शरद गोयल द्वारा भारत जागो विश्व जगाओ गीत के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धा सुमन अर्पीत किये गय।
अधिवेशन के प्रारम्भ में प्रान्तीय महासचिव श्री मुकुन सिंह राठौड़ द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कोगटा द्वारा प्रान्त के आय-व्यय का लेखा जोखा रखा गया। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश काबरा द्वारा अपनी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।
परिषद के प्रवक्ता एवं मीडिया प्राभारी शरद गोयल ने बताया कि इस अधिवेशन में राज. मध्य प्रान्त के तीनों जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमन्द के सभी 40 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शाखाओं के सचिवों ने अपनी-अपनी शाखाओं का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके आधार पर वर्ष 2012-13 के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं के रूप में प्रथम स्थान पर किशनगढ़ शाखा एवं द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा विवेकानन्द शाखा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ आयोजन का पुरस्कार परिषद की अजमेर शाखा को समानित किया गया। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश जी तिवारी एवं क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री शान्ति लाल जी पानगड़िया ने इन शाखाओं को प्राशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
वर्ष 2013-14 सत्र के प्रान्त के वार्षिक चुनाव भी सम्पन्न हुए। प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर श्री सत्य प्रकाश काबरा को पुनः निरविरोध निर्वाचित किया गया। इसी क्रम में महासचिव पद पर श्री मुकुन सिंह राठौड एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कोगटा को निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय चुनाव केन्द्रीय चुनाव परिर्यवेक्षक श्री बी.एल. हीरावत के सानिद्धय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य श्री राजेन्द्र जी कोठारी एवं प्रद्धुमन कुमार जैन ने चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोहन शर्मा ने भारत विकास परिषद के माध्यम से केंसर उनमूलन कार्यक्रम की प्रगति एवं किये जा रहे कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विवेकानन्द समारोह समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रान्तीय प्रभारी श्री बलराज आचार्य द्वारा वर्षभर किये जाने वाले विवेकानन्द जी को समर्पित कार्यक्रम एवं उसके क्रियान्वयन का विवरण प्रस्तुत किया गया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश तिवारी ने अपने उद्धबोधन में स्वामी विवेकानन्द के सिद्धान्तों को परिषद का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए नर को नारायण मानते हुए उसकी सेवा को परिषद का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का पथ भ्रमित युवा स्वामी विवेकानन्द को आदर्श मानकर अपनी जीवन पद्धति में सुधार करे तो इस राष्ट्र में होने वाले अनैतिक कार्यो को रोका जा सकता है। परिषद का कार्य युवाओं, विद्यार्थीयों को अपने संस्कार प्रकल्प के माध्यम से संस्कार प्रदान कर एक श्रेष्ट व संस्कारित नागरिक बनाना है। इस कार्य में परिषद पिछले 50 वर्षो से निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
परिषद के क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री शान्तिलाल पनगडिया ने सभी शाखाओं से पधारे हुए सदस्यो को परिषद के कार्यो को तनमनधन से करने एवं परिषद के उतरोत्र प्रगति करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि भारत में भारत विकास परिषद ही एक ऐसा संगठन है जो निस्वार्थ भाव से दरिद्र को नारायण मानते हुए उसकी सेवा में लगा हुआ है। अब तक लाखों नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्त दान शिविर, विकलांग सहायता शिविर देशभर में लगाये जा चुके है जिनके माध्यम से करोड़ो लोगो की सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है। देशभर में परिषद संगठनात्मक रूप से 12 क्षेत्र, 57 प्रान्त, एवं 1200 शाखाओं के माध्यम से इस पुनित कार्य में लगी हुई है।
अन्त में परिषद के अजमेर शाखा की अध्यक्षा डॉ. कमला गोखरू ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में भारत विकास परिषद अजमेर शाखा के संरक्षक श्री दिनेश अग्रवाल, एच.एम. जैन, श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्री दीलिप पारिक, श्री रामजीलाल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
दिनांक 09 फरवरी को देर रात तक परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक चलती रही जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर वर्षभर के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
अजमेर शाखा द्वारा आयोजित इस प्रान्तीय परिषद की बैठक में श्याम सुन्दर अग्रवाल, प्रदीप सेठ, राजेश अग्रवाल, रामचन्द्र शर्मा, भारतभुशण बंसल, मोहनलाल कुमावत, अनिल शर्मा, रेखा अग्रवाल, एन.एस. मेहता, सुभाष चन्दना, आनन्द गार्गीया, डॉ. एम.डी. दाधीच, एस.के. अरोड़ा, सजनीश सक्सेना, सतिश कुमार सहित परिषद के सभी सदस्यों ने अपना अतुल्य योगदान प्रदान किया। परिषद के सचिव श्री भरत छबलानी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!