दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

bjp logoअजमेर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री एवं भाजपा के मूल दर्षन एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल जी उपाध्याय के बलिदान दिवस पर 11 फरवरी सोमवार को भाजपा द्वारा मण्डल स्तर पर सर्मपण दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रृद्वाजंली दी जायेगी । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि भारत की राजनीति में एक नई दिषा देकर सांस्कृतिक राष्ट्रªवाद का शंखनाद करने वाले पं. दीनदयाल जी ने अत्यन्त सादगीपूर्ण तरीके से अपना सम्पूर्ण जीवन देष एवं जनसंघ के लिये समर्पित कर दिया । आज अन्तोदय के आधार पर विभिन्न सरकारों द्वारा किये गये कामकाज भी पं. दीनदयाल जी के अन्तोदय विचारों की ही देन है । 11 फरवरी को तय कार्यक्रम अनुसार भाजपा बजरंग मण्डल द्वारा रेम्बुल रोड़ स्थित षिव मन्दिर में दोपहर 3.00 बजे, पृथ्वीराज मण्डल द्वारा स्वर्णकार बगीची ऋषि घाटी में 3.00 बजे, आदर्ष मण्डल द्वारा सामुदायिक भवन धोलाभाटा में सांय 4.00 बजे एवं आर्य मण्डल द्वारा चांदबावड़ी केसरगंज में सांय 5.00 बजे समर्पण दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें । इन कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी पूर्वमंत्री श्रीकिषन सोनगरा, वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री कैलाष कच्छावा, सोमरत्न आर्य, धमेन्द्र गहलोत सहित वरिष्ठ नेताओं द्वारा पंण्डित जी के जीवन पर प्रकाष डाला जायेगा । भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल एवं रमेष सोनी ने मण्डलों में रहने वाले प्रदेष जिला एवं अग्रिम संगठनों के सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय पर पहुचनें की अपील की है ।
अरविन्द यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
9414252930

error: Content is protected !!