नसीम ने शिविर के दौरान पट्टो का वितरण किया

nasimअजमेर। नसीम अख्तर इंसाफ, ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सराधना पंचायत समिति पींसागन में प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की।  इस दौरान माननीय मंत्री महोदया द्वारा ग्राम पंचायत के शिविर के दौरान 69 पट्टो का वितरण किया गया । पंचायतराज विभाग द्वारा विधवा पेन्शन,वृद्धावस्था पंेशन, नि-शक्तजन जनों को कुल 60 पेन्शन स्वीकृत की गई। जन्म-मुत्यु प्रमाण पत्र 1326, निर्मल भारत योजना 01, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 99 पशुओं का टीकाकरण किया गया साथ ही 10 पशुओं का उपचार किया गया, कृत्रिम गर्भाधान 6, बांजपन 10,। कृषि विभाग द्वारा 90 सहभागिता, 6 पाइप लाईन, फव्वारे संयत्र हेतु 2, कृत्रिम 1, जल होद हेतु 3, श्रम विभाग द्वारा 28 पंजीकरण किये गये। परिवहन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिको को 68 एवं निःशक्त व्यक्तियों को 05 रियायती पास उपलब्ध कराया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 63 रोगियों का उपचार किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 125 रोगियों की जांच कर दवा दी गई। 2 व्यक्तियों का निःशक्तजन में जयन किया गया, 26 जनो का टीकाकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 76 नामान्तरण, 20 नकले, आबादी विस्तार हेतु आरक्षित की गई भूमि 4.18 हैक्टर, जनउपयोगी प्रयोजनार्थ हेतु भूमि का आवंटन 1.20 हेक्टर, कृषक जोतो के मामले निस्तारण 9, जाति प्रमाण पत्र 102, मूल निवास प्रमाण पत्र 103, जारी किये गये एवं 01 रिकार्ड दुरूस्तीकरण किया गया, आपसी बटवारें 9, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी भवन निर्माण 6, सहकारिता विभाग द्वारा 16 जनों का ऋण दिया गये। निराश्रित संबंल योजना के अन्तर्गत श्री बालीनन्दा, श्री देवीलाल, एवं श्रीमति शान्ति को 2000 प्रति व्यक्ति के अनुसार राशि वितरित की। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 2 समस्याओं का निवारण एवं 7 कि0मी0 सड़क का निरिक्षण किया गया। जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के द्वारा 2 हेण्डपम्प एवं 1 अन्य समस्यों का निवारण किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्री निशु अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार विकास अधिकारी श्री सम्पतराम गोदारा, अन्य अधिकारी एवं सराधना सरंपच श्री मुकेश मण्डरावलिया, व अनके कांग्रसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मोैजूद रहे।

error: Content is protected !!