सम्राट स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया

SAMRAT PUBLIC SCHOOL 02अजमेर। कोटड़ा स्थित सम्राट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव के तहत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विविधा थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राज्यों के लोकगीतों पर मस्ती भरे नृत्यों की प्रस्तुति दी। मराठी, पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी गीतो पर बच्चों ने आर्कषक नृत्य किए। छोटे बच्चों ने सालालाला गीत पर एक्शन नृत्य पेश किया। माता-पिता के सम्मान में बच्चों ने सामूहिक गीत ये तो सच है कि भगवान है कि प्रभावी प्रस्तुति दी। केजी के बच्चों ने कजरा मोहब्बत वाला गीत पर नृत्य किया। गौरव दाधीच ने राग भोपाली में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ सीआर मीणा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार ग्रीन हाउस को मिला। बेस्ट छात्र कोमल किरिट चुने गए। इनके अलावा दिव्या, रोहित राठौड़, विनीत, नवल, राहुल, प्रीतम, भावना आदि को पुरूस्कृत किया गया। सचिव नरपतसिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया। आखिर प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
error: Content is protected !!