राष्ट्रीय एकता शिविर का भरपुर लाभ ले रहे युवा

nehru yuva kendraअजमेर । नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के तहत चौथे दिवस का शुभारंभ अमित शर्मा अलवर, कोमल नाथ, चावला मनिषा गुजरात ने व्यायाम प्रार्थना, योगा, श्रमदान, व सामुदायिक गीत के माध्यम से शुभारंभ करवाया। फील इण्डिया कार्यक्रम के तहत् पंजाब व महाराष्ट्र के युवाओं ने अपने राज्य की गौरव गाथा, हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय गीत, चौधरी धर्मपाल सिंह के संयोजन में आयोजित किये गये। वार्ताओं के माध्यम से रीता चतुर्वेदी पी.सी. स्वच्छ परियोजना, ने महिला सशक्तिकरण , जल संरक्षण, श्री एस0एस0 जोशी जिला युवा समन्वयक, जोधपुर ने युवा सशक्तिकरण , श्री नरेन्द्र रावत, ब्ल्यूकेसर प्रशासक ने व्यक्तित्व विकास तथा हेमन्त स्वरूप माथुर आर0ए0एस0 उप निबन्धक राजस्व बोर्ड ने नागरकि के अधिकार दायित्व तथा कर्तव्य के प्रति युवाओं को जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करते हुये राष्ट्रीय एकता से जुडने का आव्हान किया। श्री माथुर ने युवाओं को अपने जीवन मूल्यों उद्वेश्य व सिद्वान्त तय करते हुए अपना भविष्य शुरू करना चाहिऐ। युवाओं को शिक्षा के साथ समाजा सेवा और देश के लिये भी समय निकालना चाहिऐ। सामाजिक कुरूतियां उन्मूलन में युवाओं को बडचढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिऐं। श्री सुरेन्द्र सिंह सोढ़ी क्वीज मास्टर ने इण्डिया क्वीज कन्टेशट आयोजित करवायी जिसमें युवाओ ने बडचढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का कौशला दिखाया। रात्री कालीन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के दल के संयोजन में श्रीमति कृष्णा गर्ग पंजाब के मुख्य आतिथ्य एवं चावला मनिषा की अध्यक्षता में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र की गणेश वन्दना, गुजरात का गरबा, हिमाचल का लावणी, पंजाब का गिद्दा, मध्य प्रदेश का चक दे इण्डिया, उत्तर प्रदेश का देश भक्ति गीत, राजस्थान सामुहिक युगल नृत्य एवं सामुहिक नृत्य, जालौर का गैर नृत्य ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। अन्त में शिविर संचालक चौधरी धर्मपाल सिंह जिला युवा समन्वयक, अजमेर ने समस्त युवा कलाकारों दल प्रभारीयों एवं उपस्थित दर्शकों को आभार व्यक्त किया। पुष्कर के गणमान्य नागरिकों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की। अन्त में टीम प्रभारियों के साथ अगले दिन के कार्यक्रमों की चर्चा के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

– चौधरी धर्मपाल सिंह
  जिला युवा समन्वयक एवं शिविर प्रभारी

error: Content is protected !!