जैन गुरूकुल स्कूल का विदाई समारोह सम्पन्न

beawar-logoब्यावर। राजकीय जैन गुरूकुल सीनियर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर का वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 10 एवं 12 कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह बुधवार को जीडीए ग्रुप निदेशक अभिषेक सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व पार्षद गणपतसिंह मुग्धेश की अध्यक्षता मंे तथा समाजसेवी हाकिम अली खां (लाला भाई), व्यवसायी नरेन्द्र सैनी, मानवाधिकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी केवल किशोर शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती इन्दिरा वर्मा(छावनी गर्ल्स), मंजू कोठार(डिग्गी गर्ल्स) सहित राजकीय माध्यमिक विद्यालय: ब्यावरखास, पीपलाज, नून्द्रीमालदेव, काबरा, कोटड़ा, फतेहपुरिया दौयम के संस्थाप्रधानों के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने छात्रों को पुरूस्कृत कर उनका हौसला अफज़ाई के साथ आशिर्वचन देतेहुए जीवन में मेहनती, ईमानदार, रित्रावान तथा अनुशासनप्रिय बनने का आह्वान किया। प््राधानाचार्य के0पी0चौहान ने एक वर्ष की अवधि में इस विद्यालय द्वारा स्थापित किये गये कीर्तिमानों तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों सहित अन्य उपलब्धियों हेतु विद्यालयी स्टाफ टीम द्वारा निभायी गई भूमिका की सराहना की । विदार्इ्र लेरहे छात्रों को शुभकामनाएं देकर अपने अभिभावक व शिक्षक की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए जीवन में नैक इन्सान बनने की प्रेरणा दी। व्याख्याता घनश्याम चन्द वर्मा ने छात्रों को परीक्षा संबंधी आवश्य निर्देश प्रदान किये।
विद्यालय की अन्य कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने पुष्प मालाएं पहनाकर साथियों को विदाई दी।अपने साथियों के उज्ज्वल भविष्य तथा अतिथियों के सम्मान मंे रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इनमें प्रवीण एण्ड पार्टी ने स्वागतम्, मनोहर एण्ड पार्टी ने ’जहां डाल-डाल पर करती है सोने की चिडिया बसेरा, वो भारत देश है मेरा’, शैतानसिंह एण्ड रणवीरसिंह पार्टी ने श्रीकृष्ण व सुदामा मिलन संबंधी लघु नाटिका के माध्यम से छटीक व मानवीय चित्राण , छात्रा धु्रवी चौहान ने ’ मैं ना पहनूं तेरी चुन्दड़ी ’ पर तथा छात्रा नीलम कुमावत ने ’राधा तेरी चुन्दड़ी ’ गीतों पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किये। व्याख्याता नारायण सिंह पंवार ने ’ संसार में बाजे ढ़ोल: पैसा बोलता है ’ शीर्षक कव्वाली पेशकर समारोह में दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी तथा उन्हें तालियां बजाने हेतु विवश कर डाला। वार्षिक समारोह दौरान, वर्ष भर में विभिन्न उपलब्धियों, गतिविधियों, प्रतियोगिताओं व अन्य आयोजनों में बेहतरीन उपलब्धि अर्जित करने हेतु छात्रों का अतिथियों के हाथों पुरूस्कृत किया गया। उनमें जैन गुरूकुल राजकीय सीनियर स्कूल का सर्वश्रेष्ठ छात्रा उमेश कुमार शर्मा है। उमेश कुमार ईको क्लब में जहां सर्वेश्रेष्ठ रहें वहीं एनसीसी कैडेट के रूपमें राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली गणतन्त्रा दिवस परेड में भाग लेकर राजस्थान एवं ब्यावर नगर को गौरवान्वित किया जिसकी वज़ह से इन्हें वार्षिक समारोह दौरान पुरूस्कृत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुकेबाजी में दीपक सिंह चौहान, त्रिकूद में धीरज कुमार तथा हेमरथ्रो में शक्ति सिंह के प्रथम स्थान पर रहने हेतु समारोह में पुरूस्कृत किया गया। परीक्षा परिणाम की दृष्टि से गत कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 12 के अभिषेक सिंह व राजवीर सिंह , कक्षा 11 के उमेश कुमार शर्मा व आयुष जांगिड़, कक्षा 10 के पृथ्वीसिंह व भगवतसिंह, कक्षा 9 के भगवतसिंह व त्रिलोक सिंह, कक्षा 8 के जितेन्द्र सिंह व कक्षा 7 के कुन्दन जांगिड़ को पुरूस्कार प्रदान किया गया।
जलवाटिका में सेवा कार्य हेतु रमजान काठात व नरेन्द्र सिंह सहित 13 छा़त्रों को, प्रार्थना सभा में सहयोगार्थ कैलाशसिंह व करण कुमार सहित 6 छात्रों को, सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर प्रतियोगिता में उमेश कुमार व गोपाल गुर्जर को, एसयूपीडब्ल्यू कैम्प में सर्वश्रेष्ठ रहे पृथ्वीसिंह व शक्ति सिंह को, पोस्टर व चित्रा प्रतियोगिता में शैतान सिंह रावत व शक्ति सिंह को, कैरियर डे पर फोटो प्रतियोगिता में भूपेन्द्रसिंह व सरेन्द्र सापेला को, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोगार्थ राहुल चौहान व दीपक त्रिपाठी सहित 8 छात्रों को, निबन्ध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे रणवीरसिंह, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रहे हिम्मतसिंह , सर्वश्रेष्ठ स्काउट रमजान काठात तथा भारत जानो प्रतियोगिता में प्रथम रहे अंकित कराड़िया एवं दैनिक पाठ्क पुस्तकालय हेतुू अंकित कुरड़िया को अतिथियों के हाथों वार्षिक समारोह दौरान पुरूस्कृत किया गया।
समारोह का संचालन नारायण सिंह पंवार, घनश्याम चन्द वर्मा व नरेन्द्र सिंह द्वारा जबकि पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन राजीव चौधरी एवं कपिल शर्मा ने किया।

पल्स पोलियो टास्क फोर्स बैठक

ब्यावर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 2013 का द्वितीय चरण 24 से 26 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में एसडीओ इन्द्रजीत सिंह द्वारा तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की आवश्यक बैठक 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार मंे आहूत की गई है। बैठक में आयुक्त नगर परिषद,तहसीलदार, विकास अधिकारी जवाजा, बीसीएमओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी गण तथा एनजीओ लॉयन्स क्लब , जनचेतना मंच, रोटरी क्लब के पदाधिकारी आमंत्रित किये गए है।

बड़कोचरा में आयोजित शिविर में 351 पट्टे ज़ारी

ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति के बड़कोचरा ग्राम में आयोजित हुए शिविर मंे शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में बीडीओ केसरसिंह रावत, टॉडगढ तहसीलदार रामप्रकाश सहित अन्य विभागीय टीमों ने ग्रामीणों को मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमो की जानकारी तथा सुविधाएं प्रदान कर राहत दी। शिविर का अवलोकन जवाजा प्रधान किशन महाराज ने अवलोकन ग्रामीणों को फायदा पहंुचाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बड़कोचरा में लगे शिविर दौरान ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की टीम ने जरूरतमंदों को 351 आवासीय पट्टे प्रदान किये गये। शिविर में जन्म संबंधी 289 तथा मृत्यु संबंधी 6 प्रमाणपत्रा बनाकर वितरित किये गए। पेंशन के 13 प्रकरण निस्तारित किये । हलका पटवारी तथा ग्रामसेवक की रिपोर्ट पर पंचायत क्षेत्रा के दो निराश्रित व्यक्तियों को राज्यसरकार की ओर से मौके पर ही दो-दो हजार रूपये की तात्तकालिक सहायता राशि प्रदान कर राहत दी गई।
तहसीलदार रामप्रकाश के निर्देशन में भूअभिलेख निरीक्षक पूरणसिंह चौहान की राजस्व टीम द्वारा शिविर में 421 नामान्तरणकरण, 18 बंटवारेां, एक इन्द्राज़ दुरूस्ती संबंधी प्रकरण मौके पर ही निपटा लिये गए । साथ ही आबादी विस्तारार्थ भूआवंटन के 4 प्रकरण, आंगनबाड़ी हेतु भूआवंटन के 2 प्रकरण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौजा भैरूखे़ड़ा हेतु एक प्रकरण तथा श्मशान भूमि आवंटन संबंधी 2प्रकरण तैयार किये गए। त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत देने हेतु शिविर प्रभारी ने भूअभिलेख निरीक्षक पूरणसिंह चौेहान की राजस्व टीम की सराहना की ।

सामुदायिक गतिशीलता शिविर सम्पन्न

ब्यावर। ब्यावर परिक्षेत्रा के राजकीय उच्चप्राथमिक विद्वालय सूरजपोलगेट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सामुदायिक गतिशीलता का समापन बुधवार को हुआ। नोडल केन्द सूरजपोलगेट के क्षेत्राधीन 12 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की नवगठित विद्यालय प्रबन्धन समिति के 48सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें विद्यालय की मूलभूत सुविधाएं शिक्षण सामग्री, विद्यालय सुविधाएं, विद्यालय-मरम्मत, परीक्षा मूल्यांकन, शिक्षा शनिवारीय कार्यक्रम, लहर, औपचारिक शिक्षा, नामांकन एवं ठहराव, पौषाहार, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य की विस्तृत जानकारी शामिल है। विद्यालय व्यवस्थापक दौलतसिंह ने बताया कि समापन कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान जवाजा के आर0पी0 देवेन्द्र त्यागी की अध्यक्षता एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती अनिता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक खेमराज भाटी एवं श्रीमती गीता चौहान ने प्रशिक्षण दिया। शिविर सफलता हेतु विद्यालय व्यस्थापक द्वारा सभी का आभा व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!