
अजमेर। भारत विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को भजनगंज धाननाडी रोड़ स्थित सक्सेना डायबिटीज केयर सेंटर पर निःशुल्क डायबिटीज, हड्डियों की जांच और परामर्श शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच किया जा रहा है। डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि शिविर में रोगियों के खून, यूरिक ऐसिड, हड्डियों की जांच, ईसीजी और पैरो की जांच बायोथिसियेमीट्री और वैस्क्यूलर डॉप्लर मशीन द्वारा की जायेगी। शिविर में खाली पेट खून की जांच सुबह 9 बजे और उसके बाद भोजन के 2 घंटे बाद जांच की जायेगी। शिविर में डायबिटीज से संबधित जानकारी उसकी जटिलताएं, जटिलताओं से बचाव और उपचार के विषय में जानकारी भी दी जायेगी।
Mera dabitij hai kaya upay karna chahiye