अजमेर। आज दिनांक 20 फरवरी 2013 को आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा नया बाज़ार और पुरानी मंडी क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान किया गया जिस में स्थानीय नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के विधान की जानकारी दी गयी और स्वराज पुस्तक का वितरण किया गया । इस सदस्यता अभियान में कीर्ति पाठक,दिनेश गोयल,सुशील पाल ,गिरीश मीणा ,ओम स्वरुप माथुर,शेखर मेहरोत्रा,मोंटी राठौड़ और मुकुल सिंह शेखावत आदि का सहयोग रहा ।