संयोगिता नगर हुआ अतिक्रमण मुक्त

sayongita nagar atikarman 2अजमेर। जिला अदालत परिसर के सामने स्थित संयोगिता नगर की भूमि पर वर्षांे से काबिज परिवारों को शुक्रवार को युआईटी के अतिक्रमण विरोधी दल ने बेदखल कर दिया। युआईटी अधिकारियों के अनुसार मामले पिछले 9 सालों से अदालत में लम्बित चल रहा था। कोर्ट का स्टे हटने के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। संयोगिता नगर की बेशकीमती जमीन पर छोटू सिंह का परिवार बरसांे से काबिज चल रहा था। इस एक ही परिवार ने यहां 5 मकान खड़े कर लिए थे लेकिन कोर्ट का स्टे होने की वजह से युआईटी इस जमीन को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक पुलिस बल की मौजूदगी में युआईटी के दल ने जेसीबी मशीन की सहायता से सभी मकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। परिवार के विरोध को देखते हुए खुद पुलिस कर्मियों ने मकान खाली किया और बाद में जेसीबी ने निर्माणों को जमीन दिखा दी। गौरतलब है कि जयपुर रोड पर अदालत परिसर के बिलकुल सामने की यह जमीन करोड़ांे रूपये कीमत की मानी जा रही है। युआईटी अधिकारी फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं कि इस जमीन का अब क्या उपयोग किया जाएगा

error: Content is protected !!