कटसूरा ग्रामसेवक की वार्ड पंच ने की पिटाई

araai samachar-मनोज सारस्वत- अरांई। कस्बे में बुधवार शाम वार्ड पंच सहित तीन युवकों ने ग्रामसेवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत का रिकार्ड भी छिन्न भिन्न कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम पंचायत कटसूरा में कार्यरत ग्रामसेवक सीताराम शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कर बताया कि बुधवार शाम को वह कार्यालय से कार्यमुक्त होकर पंचायत समिति मुख्यालय पर मोटर साईकिल साईकिल से अरांई आ रहा था। इस दोरान कुछ ग्रामीणों द्वारा उसका पीछा किया गया। जिससे ग्रामसेवक डर गया। वह तेजी से मोटर साईकिल चलाता हुआ अरांई पावर हाऊस चोराहे पंहुचा। चोराहे पर आकर उसने चैन की सांस ली। भयभीत अवस्था में पावरहाउस चौराहे पर ग्रामसेवक ने अपने आप को सुरक्षित समझा। तभी एक अन्य मोटरसाईकिल पर कटसूरा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच कैलाश मैघवंशी पुत्र नारायण मैघवंशी भी चौराहे पर आ पहुंचा। वार्डपंच कैलाश के साथ उसके दो अन्य साथी अरंाई निवासी प्रधान पुत्र श्रवणलाल मैघंवशी एंव भंवरलाल पुत्र कालू मेघवंशी भी मौके पर आ गये। वार्डपंच सहित तीनों युवकों ने ग्रामसेवक को घेर लिया। उन्होनें ग्रामसेवक के साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए गाली गलौच की। इसके बाद तीनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इसे देखकर आसपास के ग्रामीण वहॉ एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने युवकों से बीच बचाव करते हुए ग्रामसेवक को बचाया। ग्रामसेवक ने दूरभाष पर अरांई थाने पर उक्त घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों सहित ग्रामसेवक को थाने ले आई। मामले की जानकारी मिलते ही विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा भी थाने पहुंच गए। ग्रामसेवक ने विकास अधिकारी व थानाप्रभारी को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्डपंच कैलाश मैघंवशी पूर्व में भी उसके साथ अभ्रद व्यवहार कर चुका है। ग्रामसेवक ने बताया कि विकास अधिकारी के मौखिक आदेश पर वह ग्राम पंचायत कटसूरा के आवश्यक दस्तावेज लेकर आ रहा था। इस दौरान मारपीट कर रहे युवकों ने पंचायत के दस्तावेजों क ो छिन्न भिन्न कर दिए। ग्रामसेवक की रिपोर्ट पर अरंाई पुलिस ने वार्ड पंच सहित तीनों युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालना एंव मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संघ ने जताया रोष :- मामले को लेकर ग्रामसेवक संघ ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की है। संघ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि ग्रामसेवक गांव के विकास की अह्म कडी है। ग्रामसेवक के साथ मारपीट को लेकर घनश्याम चन्देल , कैलाश चन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, रामदेव गुर्जर सहित सभी ग्रामसेवक संघ के सदस्यों ने रोष जताया।
इनका कहना:-
ग्रामसेवक के साथ मारपीट अशोभनीय घटना है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कार्यवाही की जायेगी।
-ओमकारेश्वर शर्मा, विकास अधिकारी

error: Content is protected !!