भाजपा ने बताया केन्द्रीय बजट को निराशाजनक

bjp lotoअजमेर । भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने  केन्द्रीय वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम द्वारा पेश किये गये आम बजट को निराशाजनक और आम आदमी के हितों के विपरीत बताते हुए कहा है कि इससे कमजोर व मध्यम वर्ग को कोई लाभ नही हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक वासुदेव देवनानी,अनिता भदेल,पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा,पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन,पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर षौरा,शिवशंकर हेडा, हरीश झामनानी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छावा, सोमरत्न आर्य,पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत,उपमहापौर अजीतसिंह राठौड,प्रचार मंत्री कवल प्रकाष किषनानी,डा.कमला गोखरू,देवेन्द्र सिंह शेखावत,आनन्द सिंह राजावत, घीसू गढवाल,नरपत सिंह,रमेष सोनी ने जारी बयान में कहा है कि भष्टाचार व महॅंगाई से जूझ रही देष की जनता को राहत की उम्मीद थी लेकिन वित्त मंत्री ने सभी को निराष ही किया है। वित्त मंत्री ने राजस्थान की भी उपेक्षा की है,वही 50 लाख की संपति बेचने पर 1 प्रतिषत टी.डी.एस. लगाकर व अन्य कर लगाकर 18 हजार करोड का कर भार बढा दिया है तथा मार्बल को महॅंगा करने का सबसे ज्यादा कुप्रभाव राजस्थान पर ही पडेगा। वही रसोई गैस के लिये रंगराजन समिति की सिफारिषों को भी हरी झण्डी देकर आने वाले दिनों में गैस के दाम दोगुने करने के संकेत कर दिये है।इससे आम आदमी के समक्ष फिर से संकट उत्पन्न होगा।

भाजपा ने कहा है कि पहले ही बीसीयों बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढा कर महॅंगाई लादने वाली सरकार के इस बजट में किसान,युवा,मजदूर,गरीब व महिलाओं सहित हरेक वर्ग की अनदेखी की है। जनता इससे आक्रोषित है तथा गम्भीरता के साथ कांग्रेस के सषक्त विकल्प के रूप में सुराज के लिये भाजपा पर विष्वास व्यक्त कर रही है।

– अरविन्द यादव

error: Content is protected !!