नौकरियों का नया ठिकाना होगा सोशल मीडिया

social-media-thumb 6.5.12सोशल मीडिया अब सिर्फ लोगों को आपस में जोड़ने और गपशप करने का प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि नौकरियां देने में भी अहम भूमिका निभाने वाला है। नैसकॉम की एक रिपोर्ट का कहना है कि देश में आईटी इंडस्ट्री को मजबूत करने में सोशल मीडिया खास भूमिका निभाने को तैयार है। रिपोर्ट का कहना है कि बीपीओ सेक्टर में गिरावट की भरपाई अगले साल सोशल मीडिया में होने वाले विकास से होगी। अगले साल आईटी सेक्टर की संभावना के बारे में तैयार इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया में विकास की सबसे अधिक उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा मोबाइल एनलिटिक्स और क्लॉउट टेक्नॉलजी में भी तेजी देखने को मिलेगी। इनमें न सिर्फ नई नौकरियां आएंगी बल्कि इनसे आईटी सेक्टर को विकास की रफ्तार बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस साल यूरोप में आए ग्लोबल संकट का असर इस सेक्टर पर पड़ने की बात कही गई है। इसी वजह से इसमें नौकरियों के कम अवसर पैदा हुए।

error: Content is protected !!