गोविंदगुरू की शताब्दी पर किया जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान

swami vivekanand sardh shati 02अजमेर। स्वामी विवेकानन्द की सार्धशति और गोविंदगुरू की शताब्दी के अवसर पर विवेकानन्द सार्धशति समारोह समिति अजयमेरू के कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर महापुरूषों के जीवन संबधी प्रत्रक और अन्य सामग्री का वितरण कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर लौंगिया मौहल्ला कच्ची बस्ती में स्वामी विवेकानन्द, भारत माता और गोविन्द गुरू की तस्वीरों के सामने 501 दीपकों से महाआरती की इस अवसर पर भजन गायकों ने भजन गाये और सब ने हाथ में दीपक लेकर राष्ट्र उत्थान की शपथ ली।

वहीं सोमवार को स्वामी विवेकानन्द की सार्धशति और गोविंदगुरू की शताब्दी के अवसर पर विवेकानन्द सार्धशति समारोह समिति अजयमेरू के कार्यकर्ताओं ने महापुरूषों के जीवन संबधी पत्रक और अन्य सामग्री का वितरण ट्राम्बे स्टेशन, जटिया बस्ती, मलूसर, लौंगिया, बंजारा बस्ती, ओम नगर, हरी नगर, दाता नगर, हिम्मत नगर, इन्द्रा कॉलानी, रामदेव बस्ती, आतेड, खेलीपाड़ा, गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मौहल्ला, कल्याणीपुरा, रेगर बस्ती, विनय नगर, धानका बस्ती, घोलाभाटा, जादूगर, सूर्य नगर, नगरा, भजनगंज, आर्दश नगर आदि बस्तियों में कर उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!