महाशिवरात्रि पर उमड़ा शिव भक्तो का सैलाब

mahaउज्ज्वल जैन / सरवाड़  शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए । शनिवार रात्रि को सांपला गेट स्थित शिव मंदिर शिव संगठन द्वारा में एवम खिरिया गेट पर मलियान युवा संगठन द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । खिरिया गेट पर आयोजित भजन संध्या में लक्ष्मन राव एंड पार्टी ने मनमोहक प्रस्तुतिया पेश कर भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया । रविवार सुबह ही सभी शिवालयो में शिवभक्त की भीड़ रही एवम भक्तो ने भोले बाबा का अभिषेक किया । रविवार दोपहर में खिरिया गेट स्थित शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ हुयी जो ब्रह्मपुरी मोह्हले,मालानी मोह्हले,हलवाई गली,सदर बाज़ार,बस स्टैंड होती हुयी भीमेशवर महादेव मंदिर पर पहुची । शोभायात्रा में नर-नारी डीजे की धुन पर  नाचते-गेट हुए चले जा रहे थे । शोभायात्रा में विभिन्न झांकिया सजाई गयी । शहर में विभिन्न मार्गो पर भगवा ध्वज लगाये गये ।

error: Content is protected !!