राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक आयोजित

SHIKSHAK SANGH VIJAY SONY 02अजमेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय सोनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कर्मचारियों से धोखा करते हुए साढे 22 हजार करोड़ रूपये डकार लिये। महासंध की आपात बैठक में 22 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में राज्य कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दुर करने का आश्वासन देते हुए कृष्णा भटनागर आयोग समिति के रिपोर्ट को 1 जनवरी 2006 से लागू करते हुए 1 जुलाई 2013 से इसका लाभ राज्य के 7 लाख कर्मचारियों केा दिये जाने की घोषणा की है जो कि कर्मचारियों को भ्रमित करने के उद्देश्य मात्र से की गई है। सर्व विधित है कि 7 लाख कर्मचारियों की वेतन विसंगति ग्रेड पे विसंगति 240 करोड़ रूपये मासिक और 300 करोड़ रूपये वार्षिक होती है। जनवरी 2006 से आज दिनांक तक गणना की जाये तो साढे 7 साल का एरियर भुगतान 22 हजार 500 करोड़ रूप्ये बनता है जिसका प्रावधान मुख्यमंत्री ने कही नहीं किया। संघ की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को नगर सुधार न्यास कार्यालय में आयोजित की जायेगी।

error: Content is protected !!