वकील संभागीय आयुक्त दफ्तर पर धरना देंगे

vakil prantvyapi aandolan 01अजमेर। वकीलों के प्रान्तव्यापी आन्दोलन के तहत अजमेर के अभिभाषक बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर राज्यपाल के नाम सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपेगे। बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा वकीलों की जायज मांगों की अनदेखी और दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में बुधवार को धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया जायेगा। बार सचिव चन्द्रभान सिंह ने बताया कि शान्तिपूर्ण आन्दोलन के तहत होने वाला धरना सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगा। धरना और ज्ञापन के दौरान यदि पुलिस और जिला प्रशासन ने वकीलों की आवाज को दबाने की कोशिश की तो गांधीवादी तरीके से राज्य शक्ति दमन नीति का भी विरोध किया जायेगा। बार पदाधिकारियों ने मंगलवार को आपात बैठक में धरने का निर्णय कर आन्दोलन को परिणाम तक पंहुचाने का संकल्प लिया।
error: Content is protected !!