वसुन्धरा की यात्रा से पहले हुई भाजपा की बैठक

bjp 15.3.13अजमेर। भा.ज.पा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी की अप्रेल माह में होने वाली सुराज संकल्प यात्रा एवं अन्य सांगठनिक विषयों को लेकर भाजपा अजमेर संभाग के जिलों की बैठक दिनांक 24 मार्च 2013 रविवार को अजमेर में सम्पन्न होगी। भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि इस संभागीय बैठक में प्रदेश द्वारा निर्धारित की गई प्रक्रिया अनुसार संभाग में रहने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं मोर्चो के राष्ट्रीय पदाधिकारी, संभाग से भाजपा प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री, सांसद व पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, नगर निगम के उपमहापौर इस बैठक में भाग लेगें।
दिनांक 24 मार्च 2013 को स्थानीय लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ होने वाली इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राज्य में सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक श्री भूपेन्द्र यादव, व समिति सदस्य तथा प्रदेश महामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, श्री सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, श्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, श्री बाबूलाल वर्मा, श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी, श्री औंकारसिंह लखावत व वरिष्ठ नेता मौजूद रहेगें। उपरोक्त संभागीय बैठक की रूपरेखा निर्धारित करने के लिये आज शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने एक आवश्यक बैठक बुलाकर कार्य योजना बनाई। बैठक में तय किया गया कि संभागीय बैठक की हॉल की मंच व्यवस्था जिला महामंत्री श्री कैलाश कच्छावा सहित जगदीश चावला व घीसूलाल गढ़वाल देखेगें तथा हॉल के बाहर से मुख्य द्वार तक सजावट व झण्डे, बैनर तथा पेयजल की व्यवस्था श्री आनन्दसिंह राजावत की होगी तथा भोजन व अल्पाहार की जिम्मेदारी पार्षद भागीरथ जोशी को दी गई है साथ ही संगठनात्मक रूप से संभाग के पांच जिलो से आने वाले प्रतिनिधियों के रजिस्ट्रेशन हेतु पंाच काउण्टर लगाये जायेगें जिन्हे क्रमशः युवा मोर्चा, एस.सी. मोर्चा, एस.टी.मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं किसान मोर्चा देखेगें। महिला मोर्चा द्वारा बाहर से आये सभी प्रतिनिधियों को तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा तथा प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अरविन्द यादव एवं कंवल प्रकाश को दी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने दिनांक 13 मार्च 2013 को जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छावा, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल, रमेश सोनी व पार्षद भागीरथ जोशी, मौजूद थे।
-अरविन्द यादव,  

प्रवक्ता
मो. 9414252930
error: Content is protected !!