उपभोक्ता हैल्प लाईन नम्बर 930 900 900 8 का विमोचन

upbhokta 1upbhokta 2जयपुर। उपभोक्ताओं को शीघ्र राहत दिलाने हेतु राजस्थान उपभोक्ता संरक्षण समिति द्वारा उपभोक्ता हैल्प लाईन नम्बर 930 900 900 8 का विमोचन न्यायमूर्ति एस. सी. मित्तल व श्री एन. एम. रांका, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के कर कमलों से 15 मार्च, 2013 ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’’ पर पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रातः 11.00 बजे किया गया। संस्था के अध्यक्ष एन. सी. गोयल एडवोकेट ने बताया कि उपभोक्ता आज परेशान है। उसकी पीड़ा दूर करने के लिए ऐसा स्थान या कोई हैल्प लाईन नहीं है, जिससे कि वह वहां सम्पर्क कर अपनी पीड़ा बताकर शोषण से मुक्ति पा सके, तथा आज खाद्य व पेय पदार्थो में मिलावट है। इसका भी कोई समाधान नही हैं जयपुर में दो साल में खाद्य व पेय पदार्थों को मिलावट रहित करने का मिशन भी समिति ने प्रारम्भ कर दिया है। संस्था द्वारा इस उपभोक्ता हैल्प लाईन नं. 930 900 900 8 को प्रारम्भ कर उपभोक्ताओं को शोषण से मुक्ति दिलायेगी। कोई भी उपभोक्ता अपनी समस्याओं यथा पानी, बिजली, गैस, टेलीफोन, हॉस्पिटल मिलावटी खाद्य पदार्थ, दवाईया, रेल, रोडवेज आदि के संबंध में हैल्प लाईन से सम्पर्क कर सकता है। उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

error: Content is protected !!