वकीलों की अधिकतर मांगे मानी सरकार

baar counsil of rajasthan 01 baar counsil of rajasthan 02अजमेर। बार कॉन्सिल ऑफ राजस्थान के आव्हान पर 14 सूत्रिय मांगो के लिए आंदोलनरत प्रदेश के 80 हजार वकिल शनिवार को सरकार द्वारा मांगों को मांग लिये जाने पर वापस काम पर लौट आये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वकिलों को दिये गये आश्वासन के बाद पिछले दस दिनो से हड़ताल पर चल रहे वकिलों ने अपनी जीत की खुशी में आतिशबाजी की और विजयी जुलूस निकाला। अजमेर ज़िला बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि वकिलों के आंदोलन के सामने सरकार झूक गयी और वकिलों की सभी मांगे मान ली गयी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया गया। सरकार ने जयपुर पुलिस कमीशन बीएल सोनी, एडीशनल कमीशन बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी योगेश यादव सहित तीन आईपीएस और डीसीपी रघुवीर सैनी सहित दो आरपीएस के भी तबादले कर दिये। वकिलों की अधिकतर मांगों को मानते हुए उन्हें पूरा करने के लिए सरकार ने कमेटी बना दी है।

error: Content is protected !!