प्रशासन गांवों के संग अभियान : ब्लॉक स्तर पर उपलब्धियां

colectriate 2अजमेर। अजमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान में ब्लॅाक स्तर पर जन समस्याओं के निराकरण में उपलब्धियां अर्जित हुई हैं।
भिनाय पंचायत समिति
भिनाय पंचायत समिति में 2750 नामांतरण खोले गये और 222 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले। कृषि प्रयोजन हेतु अनुसूचित जाति के 11 व जनजाति के दो तथा अन्य 165 काश्तकारों को राजकीय भूमि आवंटित की गई । 1091 पासबुक अपडेट कर 1247 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 1007 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं ।
आबादी विस्तार हेतु 269.684 रकबा भूमि आवंटित हुई और 17 पशुपालकों के निशुल्क चारागाह सबंधी प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । आबादी विकास के दो तथा सार्वजनिक निकाय की 43 शिकायतें सुनीं गर्इं । दो चिकित्सालय, 24 विद्यालय व खेल मैदान तथा 18 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये ।
काश्तकारी अधिनियम के तहत 545 कृषि जोतों के विभाजन तथा 35 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 1486 जाति, 2660 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये और 22 प्रकरणों का सत्यापन हुआ । सरकारी भूमि पर बने हुए 31 कुओं का नियमन किया गया और 310 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और लोक अदालत के माध्यम से 3 मामले निपटाये गये । एक उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटित की गई । 18 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 984, अपाहिज पेंशन के 64, विधवा पेंशन के 166, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन के 22, इन्दिरा गांधी विधवा पेंशन के 11 मामले निपटाये गये । विश्वास योजना में 9 युवकों को स्वरोजगार हेतु सहायता उपलब्ध कराई गई और पालनहार योजना में 161 आवेदन निस्तारित हुए । 230 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 690 को रोडवेज बस पास दिये गये । 16 गाडिय़ा लुहारों को पट्टे जारी हुए, 6 आस्था कार्ड दिये गये और 67 अनाथ बच्चे चिन्हित हुए । विद्युत वितरण निगम द्वारा 749 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 64 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 27 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई और 3 अतिक्रमण हटाये गये । सहकारिता विभाग द्वारा 28 ऋण आवेदन निस्तारित किये गये और 20 नये सदस्य बनाये गये, 92 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 9 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 11 सहायिका तथा 10 आशा सहयोगिनी के आवेदन प्रस्ताव तैयार किये गये और 17 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन व 11 हैंडपंप निर्माण के प्रस्ताव बनाये गये । पांच अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित कर उपचार दिया गया । कृषि विभाग की ओर से 2042 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 205 आवेदन प्राप्त हुये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 3447 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 432 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 2775 तथा 158 में 476 पट्टे जारी कर 79 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । ग्रामीण आवास योजना में 91 तथा निर्मल भारत अभियान योजना में 1777 आवेदन मिले । 18376 जन्म तथा 892 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 17 प्रकरण निस्तारित हुए । 23 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 2421 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 128 हैंडपंप मरम्मत कराये, 19 पानी के नमूनों की जांच की गई और 6 अवैध कनेक्शन हटाकर 63 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 1453 पशुओं का उपचार, 2957 का टीकाकरण, 99 का बघियाकरण किया गया और 7890 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
श्रीनगर पंचायत समिति
श्रीनगर पंचायत समिति में 1694 नामांतरण खोले गये और 135 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले। कृषि प्रयोजन हेतु 2 काश्तकारों को राजकीय भूमि आवंटित की गई । 653 पासबुक अपडेट कर 1943 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 1457 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं ।
आबादी विस्तार हेतु 435.21 रकबा भूमि आवंटित हुई और आबादी विकास के 3 तथा सार्वजनिक निकाय की 5 शिकायतें सुनीं गर्इं। एक विद्यालय व खेल मैदान तथा 16 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 326 कृषि जोतों के विभाजन तथा 9 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 2381 जाति, 2605 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये और 90 प्रकरणों का सत्यापन हुआ ।
सरकारी भूमि पर बने हुए 10 कुओं का नियमन किया गया और 1020 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और लोक अदालत के माध्यम से 11 मामले निपटाये गये । 3 उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटित की गई । 97 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 60, अपाहिज पेंशन के 118, विधवा पेंशन के 122, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन के 273, इन्दिरा गांधी विधवा पेंशन के 5 मामले निपटाये गये । विश्वास योजना में 4 युवकों को स्वरोजगार हेतु सहायता उपलब्ध कराई गई और पालनहार योजना में 133 आवेदन निस्तारित हुए । 76 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 92 को रोडवेज बस पास दिये गये । 9 आस्था कार्ड दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 132 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 52 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 84 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई और 2 अतिक्रमण हटाये गये ।
सहकारिता विभाग द्वारा 10 ऋण आवेदन निस्तारित किये गये और 11 नये सदस्य बनाये गये, 348 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 आशा सहयोगिनी के आवेदन प्रस्ताव तैयार किये गये और 60 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन व 12 हैंडपंप निर्माण के प्रस्ताव बनाये गये । 34 अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित कर उपचार दिया गया । कृषि विभाग की ओर से 1095 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 175 आवेदन प्राप्त हुये । श्रम विभाग द्वारा 88 श्रमिक पंजीकृत किये गये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 2315 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 644 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 1850 तथा 158 में 345 पट्टे जारी कर 128 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । ग्रामीण आवास योजना में 90 तथा निर्मल भारत अभियान योजना में 761 आवेदन मिले । 12530 जन्म तथा 774 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 17 प्रकरण निस्तारित हुए ।
19 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 1150 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 56 हैंडपंप मरम्मत कराये, 17 पानी के नमूनों की जांच की गई और 14 अवैध कनेक्शन हटाकर 16 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 668 पशुओं का उपचार, 2570 का टीकाकरण, 86 का बघियाकरण किया गया और 4247 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
केकड़ी पंचायत समिति
केकड़ी पंचायत समिति में 2637 नामांतरण खोले गये और 76 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले । कृषि प्रयोजन हेतु 289 काश्तकारों को राजकीय भूमि आवंटित की गई । 2576 पासबुक अपडेट कर 1791 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 2608 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं ।
3 निशुल्क चारागाह प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु 480.31 रकबा भूमि आवंटित हुई और आबादी विकास के 88 तथा सार्वजनिक निकाय की 29 शिकायतें सुनीं गर्इं । 38 विद्यालय व खेल मैदान तथा 30 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 695 कृषि जोतों के विभाजन तथा 3 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 645 जाति, 3727 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
सरकारी भूमि पर बने हुए 145 कुओं का नियमन किया गया और 198 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटित की गई । 55 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 3380, अपाहिज पेंशन के 130, विधवा पेंशन के 278, पालनहार योजना में 55 आवेदन निस्तारित हुए । 327 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 153 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 112 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 126 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 39 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई और 1 अतिक्रमण हटाये गये । सहकारिता विभाग द्वारा 190 ऋण आवेदन निस्तारित किये गये और 428 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 16593 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 400 आवेदन प्राप्त हुये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 3208 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 402 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 3225 तथा 158 में 3049 पट्टे जारी कर 162 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । ग्रामीण आवास योजना में 659 तथा निर्मल भारत अभियान योजना में 6726 आवेदन मिले । 19171 जन्म तथा 830 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 2 प्रकरण निस्तारित हुए ।
55 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 2053 रोगियों का ईलाज किया गया। जलदाय विभाग ने 153 हैंडपंप मरम्मत कराये, 1 पानी के नमूनों की जांच की गई और 54 अवैध कनेक्शन हटाकर 63 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 2072 पशुओं का उपचार, 8689 का टीकाकरण, 318 का बघियाकरण किया गया और 17112 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
मसूदा पंचायत समिति
मसूदा पंचायत समिति में 4247 नामांतरण खोले गये और 14 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले । कृषि प्रयोजन हेतु 4 काश्तकारों को राजकीय भूमि आवंटित की गई । 2448 पासबुक अपडेट कर 1526 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 4388 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं ।
एक निशुल्क चारागाह प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु 71.85 रकबा भूमि आवंटित हुई और सार्वजनिक निकाय की 10 शिकायतें सुनीं गर्इं । 33 विद्यालय व खेल मैदान तथा 19 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 966 कृषि जोतों के विभाजन तथा 10 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 1938 जाति, 4104 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
सरकारी भूमि पर बने हुए 45 कुओं का नियमन किया गया और 2771 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और 11 मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हुए । एक उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटित की गई । 20 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 199, अपाहिज पेंशन के 40, विधवा पेंशन के 81, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन के 80, इन्दिरा गांधी विधवा पेंशन के 10 मामले निपटाये गये। पालनहार योजना में 19 आवेदन निस्तारित हुए । 56 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 559 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 162 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 47 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 25 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई और 4 अतिक्रमण हटाये गये । सहकारिता विभाग द्वारा 377 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 2815 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 2979 आवेदन प्राप्त हुये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 2439 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 482 महिलाओं को लाभान्वित किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 1872 तथा 158 में 1980 पट्टे जारी कर 206 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । ग्रामीण आवास योजना में 482 तथा निर्मल भारत अभियान योजना में 1017 आवेदन मिले । 8535 जन्म तथा 123 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 3 प्रकरण निस्तारित हुए ।
20 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 1180 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 75 हैंडपंप मरम्मत कराये, 62 पानी के नमूनों की जांच की गई और 16 अवैध कनेक्शन हटाकर 62 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 742 पशुओं का उपचार, 5163 का टीकाकरण, 65 का बघियाकरण किया गया और 7345 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
पीसांगन पंचायत समिति
पीसांगन पंचायत समिति में 2431 नामांतरण खोले गये और 56 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले। 601 पासबुक अपडेट कर 1873 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 1675 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं । 8 निशुल्क चारागाह प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु 346.16 रकबा भूमि आवंटित हुई और सार्वजनिक निकाय की 56 शिकायतें सुनीं गर्इं । 35 विद्यालय व खेल मैदान तथा 13 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 565 कृषि जोतों के विभाजन तथा 15 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 1955 जाति, 5999 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये । सरकारी भूमि पर बने हुए 8 कुओं का नियमन किया गया और 537 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और 37 मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हुए । 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटित की गई । 174 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 274, अपाहिज पेंशन के 114, विधवा पेंशन के 223, पालनहार योजना में 140 आवेदन निस्तारित हुए । 45 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 660 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 245 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 53 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 40 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई । सहकारिता विभाग द्वारा 429 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 3556 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 331 आवेदन प्राप्त हुये । 28 श्रमिक पंजीकृत किये गये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 3111 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 608 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 986 तथा 158 में 2680 पट्टे जारी कर 3 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । निर्मल भारत अभियान योजना में 562 आवेदन मिले । 20491 जन्म तथा 714 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में एक प्रकरण निस्तारित हुए ।
162 खनन पट्टों का अमल-दरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 2182 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 97 हैंडपंप मरम्मत कराये, 7 पानी के नमूनों की जांच की गई और 5 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 2088 पशुओं का उपचार, 3244 का टीकाकरण, 340 का बघियाकरण किया गया और 5230 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
जवाजा पंचायत समिति
जवाजा पंचायत समिति में 3448 नामांतरण खोले गये और 2564 पासबुक अपडेट कर 481 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 2228 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं । आबादी विस्तार हेतु 131.57 रकबा भूमि आवंटित हुई और 26 विद्यालय व खेल मैदान तथा 11 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 257 कृषि जोतों के विभाजन तथा एक सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 8814 जाति, 11403 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
सरकारी भूमि पर बने हुए 13 कुओं का नियमन किया गया और 1633 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और 16 मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हुए । दो खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 229, अपाहिज पेंशन के 110, विधवा पेंशन के 144, पालनहार योजना में 104 आवेदन निस्तारित हुए । 81 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 940 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 224 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 58 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 35 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई । सहकारिता विभाग द्वारा 334 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 2830 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 72 आवेदन प्राप्त हुये । 434 श्रमिक पंजीकृत किये गये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 3786 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 414 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 4227 तथा 158 में 752 पट्टे जारी कर 130 भूमि चिन्हीकरण के मामले निपटाये गये । निर्मल भारत अभियान योजना में 229 आवेदन मिले। 9139 जन्म तथा 459 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 22 प्रकरण निस्तारित हुए ।
आयुर्वेद विभाग द्वारा 2713 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 81 हैंडपंप मरम्मत कराये, 41 पानी के नमूनों की जांच की गई और 4 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 964 पशुओं का उपचार, 4898 का टीकाकरण, 54 का बघियाकरण किया गया और 12687 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
सिलोरा पंचायत समिति
सिलोरा पंचायत समिति में 3553 नामांतरण खोले गये और 24 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये। 1226 पासबुक अपडेट कर 18 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 1312 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं । आबादी विस्तार हेतु 23.71 रकबा भूमि आवंटित हुई और 12 विद्यालय व खेल मैदान तथा 5 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 332 कृषि जोतों के विभाजन तथा 7 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 2323 जाति, 3240 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
सरकारी भूमि पर बने हुए 2 कुओं का नियमन किया गया और 1751 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई और 53 मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हुए । 18 खनन पट्टों के अमलदरामद के मामले निपटाये गये ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 95, अपाहिज पेंशन के 244, विधवा पेंशन के 99, पालनहार योजना में 57 आवेदन निस्तारित हुए । 257 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 113 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 104 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 61 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 68 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई । 500 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 1672 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 155 आवेदन प्राप्त हुये । 53 श्रमिक पंजीकृत किये गये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 4039 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 710 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 2762 तथा 158 में 191 पट्टे जारी किये गये । निर्मल भारत अभियान योजना में 1065 आवेदन मिले । 10467 जन्म तथा 130 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 3 प्रकरण निस्तारित हुए ।
खान विभाग द्वारा 18 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 2434 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 206 हैंडपंप मरम्मत कराये, 69 पानी के नमूनों की जांच की गई और 192 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 955 पशुओं का उपचार, 8127 का टीकाकरण, 111 का बघियाकरण किया गया और 4611 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।
अंराई पंचायत समिति
अंराई पंचायत समिति में 2455 नामांतरण खोले गये और 204 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार दिये गये। 427 पासबुक अपडेट कर 62 काश्तकारों को नई पासबुक दी गर्इं और 967 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गर्इं । आबादी विस्तार हेतु 621.25 रकबा भूमि आवंटित हुई और 5 अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये । काश्तकारी अधिनियम के तहत 290 कृषि जोतों के विभाजन तथा 21 सीमा ज्ञान के प्रकरण निस्तारित हुए । 753 जाति, 525 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये । सरकारी भूमि पर बने हुए 5 कुओं का नियमन किया गया और 127 राजस्व रेकार्ड में दुरुस्ति की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान वृद्घावस्था पेंशन के 557, अपाहिज पेंशन के 106, विधवा पेंशन के 115, पालनहार योजना में 168 आवेदन निस्तारित हुए । 217 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र और 213 को रोडवेज बस पास दिये गये । विद्युत वितरण निगम द्वारा 236 त्रुटिपूर्ण मीटर बदले गये, विभिन्न 132 समस्यायें निपटाई गईं । शिक्षा विभाग द्वारा 73 विद्यालय भवनों के लिए राजकीय भूमि आवंटित की गई । 432 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए । कृषि विभाग की ओर से 4323 काश्तकारों को लाभान्वित कर विभिन्न योजनाओं में 311 आवेदन प्राप्त हुये ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में 2654 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराई गईं और जननी शिशु सुरक्षा योजना में 283 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज नियम 157 के तहत 1406 तथा 158 में 345 पट्टे जारी किये गये । निर्मल भारत अभियान योजना में 528 आवेदन मिले । 12564 जन्म तथा 222 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 22 प्रकरण निस्तारित हुए । खान विभाग द्वारा 7 खनन पट्टों का अमलदरामद किया गया । आयुर्वेद विभाग द्वारा 1600 रोगियों का ईलाज किया गया । जलदाय विभाग ने 203 हैंडपंप मरम्मत कराये, 12 पानी के नमूनों की जांच की गई और 76 पाईप लाईन लीकेज ठीक कराये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 1323 पशुओं का उपचार, 6442 का टीकाकरण, 134 का बघियाकरण किया गया और 4848 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई ।

error: Content is protected !!