डीएमके के समर्थन वापसी के बाद सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

business-sensex-down-200-pointsमुंबई। केंद्र सरकार से डीएमके के समर्थन वापसी का ऐलान करने का असर देश के शेयर बाजारों पर भी दिखा। जिसके बाद सेंसेक्स में 200 अंक तक गिरावट दर्ज की गई।

इससे पहले एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच देश के शेयर बाजारों में मजबूती का रुख बना हुआ था। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स मंगलवार सुबह 16.27 अंक की गिरावट के साथ 19276.93 पर खुला। बाद में कारोबार के दौरान इसमें तेजी देखी गई और यह 0.44 फीसद 85.41 अंक बढ़कर 19,378.61 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 277.24 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.48 फीसद यानि 28.35 अंकों की बढ़त के साथ 5,863.60 पर पहुंच गया। रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

उधर, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ है। जापान के निक्कई में 2.02 फीसद और हांगकांग के हेंगसेंग में 0.16 फीसद की बढ़त है। अमेरिका का डाओ जोंस सोमवार को 0.43 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!