बादशाह मेला आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। हरवर्ष की भांति इस बार भी ब्यावर में बादशाह मेला 28 मार्च को धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। इसबाबत् मंगलवार को उप जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह ने विभागीय अधिकारियो एवं बादशाह मेला समिति पदाधिकारियों के साथ उपखण्ड कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक की। बैठक में उप जिला मजिस्टेªट ने होली व बादशाह मेला अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, फर्स्टएड, समुचित मंच व्यवस्था, अग्निशमन, बेरीकेटिंग, बाहर से आने वाले मेलार्थियों हेतु अतिरिक्त बस-संचालन इत्यादि व्यवस्थाओं जैसे बिन्दुओं पर चर्चा की तथा वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक गोपीसिंह शेखावत ने कहा कि बादशाह मेला समिति अपने स्वयंसेवकों की सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि कानून व व्यवस्था बनाये रखने में सहुलियत रहें तथा आयोजन को लेकर उन्हें वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये जा सकें। उन्होने बताया कि मेला के महत्व को देखते हुए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त के साथ ही समुचित महिला पुलिस कांस्टेबल भी लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शान्ति भंग करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएमओ प्रतिनिधि डॉ0 के0के0चौहान ने एम्बूलेन्स व्यवस्था, विद्युत निगम के सहा0 अभियन्ता जी0एस0मीणा ने विद्युत व्यवस्था, नगरपरिषद की ओर से लेखाकिधकारी प्रकाश सेठिया व अग्निशमन अधिकारी ताराचन्द ने परिषद द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं, रोडवेज प्रतिनिधि द्वारा मेलार्थियो के आवागमन हेतु निगम की ओर से होने वाले अतिरिक्त बस-संचालन आदि के बारे में बाबत अवगत कराकर तत्संबंधी व्यवस्थाओं हेतु आश्वस्त किया।
बादशाह मेला समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, संयोजक अशोक गोयल, सह-संयोजक सर्वश्री दीपक गोयल, नरेन्द्र बजारी व मुकेश गुप्ता, मंत्राी सुनील जिन्दल, अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता रमेश बंसल, नवीन गर्ग, नितेश गर्ग, मेलाव्यवस्थाओं के उद्घोषक जगदीश शर्मा द्वारा बादशाह मेला आयोजन बाबत् महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा विश्वास व्यक्त किया कि साम्प्रदायिक सद्भाव, बन्धुत्व तथा कौमी एकता की मिशाल बन चुके इस बादशाह मेला सभी के सहयेाग से सफल बनाया जाएगा।
बैठक में तेजा मेला संयोजक रह चुके पार्षद रामचन्द्र टेलर, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, पुलिस प्रशिक्षु बनिता शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता एसडी गहलोत इत्यादि अधिकारी एवं अग्रवाल समाज के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
बादशाह मेला में लाल गुलाल का ही प्रयोग करने का आमजन से अनुरोध
ब्यावर। बादशाह मेला समिति संयोजक अशोक गोयल, अध्यक्ष अनिल मित्तल व मंत्राी सुनील जिन्दल सहित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा होलीपर्व के मौके पर 28 मार्च को ब्यावर में आयोजित होने वाले बादशाह मेला दौरान बढ़िया लाल गुलाल का ही प्रयोग करने संबंधीआमजन से अनुरोध किया गया है। बादशा मेला समिति सदस्यों का कहना है कि होली पर्व एवं बादशाह मेला अवसर पर कोई भी दुकानदार व ठेले वाले मिट्टी से बनी अथवा मिलावटी गुलाल का विक्रय नहीं करेंगे। आमजन बढ़िया किस्म की लाल गुलाल का ही प्रयोग करें। किसी भी व्यक्ति की आंखों में गुलाल नहीं डालें, चंग पर अश्लील व भद्दे गीत न गाएं जाएं, महिलाओं पर गुलाल नहीं डालें, न ही महिलाओं पर गुलाल की पुड़िया बांधकर फैंकेंगे। बल्कि पारस्परिक बन्धुत्व एवं प्रेम व सौहार्द्र के साथ मेला में भाग लेंगे लेते हुए कानून व व्यवस्था बनाये रखने में समिति एवं प्रशासन को यथ्ेाष्ट सहयोग करेंगे। इसके साथही शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्व को नियंत्रित कराने हेतु भी सजगता बरतेंगे।

मतदाता सूची मंे महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान ज़ारी
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा में महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिन महिलाआंे के नाम मतदाता सूची में दर्ज़ नहीं हैं, वे मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने हेतु फार्म नम्बर छह स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय ब्यावर अथवा संबंधित बीएलओ से प्राप्त करके फार्म में बताये अनुसार अपना फोटो, आयु संबंधी प्रमाण पत्रा, राशन कार्ड व सम्बन्धी के वोटर कार्ड की प्रति 30 मार्च तक जमा करवा सकती हैं।

error: Content is protected !!