चुनाव से पहले ही भिड़े युथ कांग्रेसी

YUTH CONGRESS LOKSABHA NSUI CHATRO ME JHAGDA 02 YUTH CONGRESS LOKSABHA NSUI CHATRO ME JHAGDA 01अजमेर। युथ कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अभी चुनाव हुए भी नहीं कि उम्मीदवारों में सिर फुटव्वल शुरू हो गई। युवा नेताओं ने अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए पोस्टर का सहारा लिया और यही सहारा एक-दूसरे के सिर फोड़ने का कारण बन गया। बीती रात जीसीए चौराहे पर युवा कांग्रेस दक्षिण विधानसभा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लोकेश शर्मा और दूसरे उम्मीदवार रूपसिंह नायक के कार्यकर्ता पोस्टर लगाने की बात को लेकर आपस में भिड़ पडे़। घटना के मुताबिक जीसीए चौराहे पर लोकेश शर्मा के साथी कार्यकर्ता ईश्वर राजोरिया, रोहित, अजीत चौधरी सहित अन्य साथी पोस्टर लगा रहे थे तभी रात 12 बजे छात्र नेता सुनील लारा और उसके साथी वहां से गुजर रहे थे जहां आपसी बात-चीत के दौरान लोकेश गुट के कार्यकर्ताओं ने सुनील लारा पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद क्लॉक टॉवर थाने के गश्ती दल ने दोनो पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद दोनों गुटों के सैंकड़ों कार्यकर्ता क्लॉक टॉवर थाने पहुंच गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का आरोप था कि पुलिस ने बेवजह बिना अधिकारियों की अनुमति के लाठीचार्ज किया। इसलिए उनपर कड़ी कानुनी कार्रवाही की जाए। वहीं छात्र नेता सुनील लारा और रूपसिंह नायक पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए तत्काल उनके मेडिकल की मांग की। देरतक चली गहमा-गहमी के बाद दोनो कांग्रेसी छात्र नेताओं की ओर से परस्पर मुकदमें दर्ज करा दिये गये। वहीं अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने लारा गुट को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

error: Content is protected !!