राशन विक्रेताओं ने सुनीता डागा को ज्ञापन सौंपा

DISTRIK FAIR PRIZE SHOPKIPPER 02 DISTRIK FAIR PRIZE SHOPKIPPER 01अजमेर। अजमेर डिस्ट्रिक्ट फेयर प्राईस शॉप कीपर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने राशन विक्रेताओं के साथ शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी सुनीता डागा को ज्ञापन सोंप कर उपभोक्ता दिवस तिथी बढ़ाने की मांग की। अशोक शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता सप्ताह राज्य सरकार द्वारा निश्चित किया जाता है जिसकी सूचना पूर्व में भी समाचार पत्रों के माध्यम से की जाती रही है और दुकानदार इसकी पालना करता है। लेकिन 21 मार्च गुरूवार को प्रवर्तन अधिकारियों ने कुछ दुकानदारों को जुबानी यह निर्देश दिये थे कि उपभोक्ता सप्ताह 25 मार्च तक बढ़ा दिया है। जिससे दुकानदारों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। वास्तविकता यह है कि दुकानदारों को आवंटित सामग्री का 90 फिसदी वितरण किया जा चुका है। मात्र एपीएल आटा वितरण होना शेष है। राशन विक्रेताओं डीएसओ से मांग की है कि थोक विक्रेता को आदेश जारी कर वितरण पूर्व की भांति कराया जाये साथ ही उपभोक्ता दिवस आगे बढ़ाया जाता है तो इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से करते हुुए कार्यालय आदेश की एक प्रती दुकानदारों को भी उपलब्ध कराई जाये।

error: Content is protected !!