निगम ने एक हजार 943 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये

avvnl logoअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक कुल एक हजार 943 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि फरवरी माह तक जारी किए गए कनेक्शनों में एक हजार 211 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 511 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 221 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्शनों में अजमेर जिला सर्किल में 462, राजसमंद सर्किल में 309, नागौर में 241, उदयपुर में 213, भीलवाड़ा में 195, सीकर में 163, अजमेर शहर सर्किल में 110, झुंझुनूं में 69, चितौड़गढ़ में 72, डूंगरपुर में 42, बांसवाड़ा में 52 तथा प्रतापगढ़ में 15 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2 हजार 308 कनेक्शन

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल 2 हजार 308 कनेक्शन जारी किए गये हैं। जिसमें सीकर सर्किल में 595, झुंझुनूं में 547, नागौर में 452, अजमेर जिला सर्किल में 276, भीलवाड़ा में 282, अजमेर शहर सर्किल में 87, चितौड़गढ़ में 23, उदयपुर में 23, राजसमंद में 18, बांसवाड़ा सर्किल में 4 और डूंगरपुर में एक कनेक्शन जारी किए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया इन कनेक्शनों के अतिरिक्त 85 स्ट्रीट लाईट कनेक्शन तथा 284 मिश्रित लोड कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!