
संस्था के श्री सीताराम गोयल के अनुसार हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी हास्यम् में प्रवेश आमंत्रण पत्र पर ही होगा तथा नियत अवधी के कार्यक्रम में अपनी विशिष्ट परमपराओं का निहर्वन होगा।
कार्यक्रम की तैयारीयों के विषय में संस्था की बैठक हुई जिसमें सभा के सदस्य सर्वश्री सीताराम गोयल, रमेश ब्रह्यवर, हेमन्त शारदा, प्रीती तोषनीवाल, सोमरत्न आर्य, नवीन सोगानी, कंवल प्रकाश किशनानी, सतवीर सिंह सिधू, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, सुनील मुंदड़ा, अतुल माहेश्वरी, संजय सोनी, निरंजन महावर, अनिल जैन व अशोक पंसारी आदि उपस्थित थे।
-नवीन सोगानी
संयोजक
मो. 9829073528