शंटिग के दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतरे

topdara railway fatak 02 topdara railway fatak 01अजमेर। शुक्रवार को उस वक्त रेलवे प्रशासन सकते में आ गया जब तोपदडा रेलवे फाटक के पास शंटिग के दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए। रेल डब्बो के पटरी से उतरने कि सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे रेल डब्बो को दोबारा से पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए।
दोपहर करीब पौने चार बजे पैसेंजर ट्रेन को शंटिंग करते हुए यार्ड में ले जाया जा रहा था की तभी 25 डब्बो वाली इस ट्रेन के पीछे से 23 और 24 नंबर के डब्बे तोपदडा फाटक के पास ड्राइवर की लापरवाई के चलते गलत ट्रेक पर ले जाने से उतर गये। फिलहाल रेलवे प्रशासन पटरी से उतरी ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास में लगा हुआ है हांलाकि रेलवे प्रशासन का केाई भी अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं हुआ।
आपको बता दे की इससे पहले भी रेलवे की लापरवाही के चलते कई बार इसी रेलवे ट्रैक पर अक्सर ट्रेने शंटिग के दौरान पटरी से उतर चुकी है। गनीमत ये है की जब जब ट्रेने पटरी से उतरी तब तब ट्रेने खाली थी। वरना बड़ा हादसा घट सकता था।

 

Comments are closed.

error: Content is protected !!