फिल्म डायरेक्टर रेखा का भीलवाडा में स्वागत किया

अप्रेल माह में शुरू होगी भीलवाडा में राजस्थानी फिल्म की शूटिंग
DSC_0454भीलवाडा/हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशन का काम कर चुकी रेखा विजयवर्गीय के फिल्म बनाने के सिलसिले में भीलवाडा पहुचने पर स्थानिय कलाकारों ने कल रेल्वे स्टेशन पर फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनिय हे कि हिन्दी फिल्मों की सहायक निर्देशन का कार्य कर फिर लन्दन से शिक्षा लेकर आई फिल्म के निर्देशन के साथ साथ फिल्म के लेखन का कार्य भी कर रही राजस्थान टोंक निवासी रेखा विजयवर्गीय के भीलवाडा में राजस्थानी भाषा में बनने वाली महिला प्रधान व सामाजिक उत्थान तथा कन्या भ्रुण हत्या व कई प्रकार की सामाजिक बुराईयों को लेकर लिखी गई कहानी को भीलवाडा शहर व आस पास के खुब सुरत दार्शनिक स्थलों पर इस की शूटिंग के सिलसिले में आई रेखा का कल भीलवाडा के रेल्वे स्टेशन पर स्थानिय कलाकारों ने राजस्थान के फिल्म निर्माता एव,अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानमल खटीक,अर्जुन सुखववाल,प्रवीण शर्मा,पूनम शर्मा,ममता राठी,मुरलीधर शर्मा,मुकेश सौनी,उर्वशी दरगड,अमृता दुबे,शुभम पुरोहित,सुनिल सोनी, शाहरूख खॉन,अमित शर्मा,मनिषा गुर्जर,आदि कई कला प्रेमी मोजूद थे।
-राज जांगिड

error: Content is protected !!