रेडियोग्राफर एसोसिएशन का प्रदेश भर में विरोध

redioloji vibhag 02अजमेर। राज्य सरकार द्वारा रेडियालॉजी विभाग की मांगों को नजर अन्दाज किये जाने से खफा प्रदेश भर के रेडियोग्राफर राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के आव्हान पर शुक्रवार से दो दिन के सामुहिक अवकाश पर चले गये। प्रदेश भर में किये जा रहे इस विरोध आंदोलन के चलते सरकारी अस्पतालों में हालात बिगड़ते जा रहे है। जहां पिछले 3 दिनो से रेडियोग्राफर काम का बहिष्कार कर विरोध दर्ज करा रहे थे वहीं आज से redioloji vibhag 01अवकाश पर चले जाने से जेएलएन अस्पताल में एक्सरे सहिज अन्य जांचो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। मरीजों को जांचो के लिए निजी अस्पतालो का रूख कराना पड़ा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल यादव ने डॉ. मोहनपुरिया कमेटी की रिपोर्ट को शीघ्र लागु करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि सरकार पिछले कई वर्षाें से रेडियोग्राफर्स की उपेक्षा कर रही है जिससे उन पर काम का बोझ बढ गया है। ऐसे में शुरू हो रही निःशुल्क जांच योजना के दौरान मरीजों की अधिक आवक से काम ओर बढेगा।

error: Content is protected !!